21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक मालिक निकला मास्टरमाइंड, 20 लाख का सामान बरामद

बेनीपुर : बहेड़ा थाना क्षेत्र के मझौरा स्थित पेट्रोल पंप से तीन दिन पूर्व जब्त लावारिश ट्रक की गुत्थी को बहेड़ा पुलिस ने शनिवार को सुलझा लिया है. पुलिस अनुसंधान के दौरान ट्रक मालिक मधुबनी जिला के भेजा थाना के परवल निवासी मो. अवदुल्लाह ही इस घटना का मास्टरमाइंड निमला और उन्ही के इशारे पर […]

बेनीपुर : बहेड़ा थाना क्षेत्र के मझौरा स्थित पेट्रोल पंप से तीन दिन पूर्व जब्त लावारिश ट्रक की गुत्थी को बहेड़ा पुलिस ने शनिवार को सुलझा लिया है. पुलिस अनुसंधान के दौरान ट्रक मालिक मधुबनी जिला के भेजा थाना के परवल निवासी मो. अवदुल्लाह ही इस घटना का मास्टरमाइंड निमला और उन्ही के इशारे पर चालक ने सारा समान बेच दिया.

पुलिस ने मालिक सहित चालक बहेड़ी थाना के कमलपर निवासी मो.निजामउद्दीन एव रोहतास के अफताब आलम को 20 लाख के बेचे गये समान के साथ गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन कर दिया. घटना को लेकर प्राथमिकी ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन असम प्रा लिमिटेड के प्रबंधक योगेंद्र सिंह के आवेदन पर बहेड़ा थाना में दर्ज कर इन चारों अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है.

डीएसपी अंजनी कुमार ने बताया कि उक्त ट्रक विगत तीन मार्च को सोनीपत के उक्त ट्रांसपोर्ट से 24 लाख की सात सौ बीस कार्टून कॉस्मेटिक सामान लेकर रांची के लिए चला था. पर मालिक के इशारे पर चालक ट्रक लेकर दरभंगा पहुंच गया व सारे सामान को ठिकाने लगा दिया. जब ट्रांसपोर्ट के मालिक द्वारा ट्रक की खोजबीन की गयी तो ट्रक मालिक ने मामले पर परदा डालने के लिए गोपालगंज के कुचाई कोट थाना में चालक सहित ट्रक गायव होने का भी मामला दर्ज करवा दिया.
इसी बीच ट्रांसपोर्टर को बेनीपुर पेट्रोल पंप पर ट्रक होने की सूचना मिली और इसकी सूचना बहेड़ा पुलिस को दी. पुलिस ने इस मामले का उद्दवेदन कर लिया. इसमें बेनीपुर करहरी से संजय यादव के मकान से 354, किरतपुर के राज कुमार के घर से 177 तो बेनीपुर के अलीहुसैन के घर से 89 कार्टून के साथ दो पिकअप दो बाइक जब्त किया है. छापामारी दल में प्रशिक्षु आईपीएस संतोष कुमार,थाना अध्यक्ष हरिशंकर मिश्रा आदि शामिल थे.
बेनीपुर डीएसपी करेंगे कुशेश्वरस्थान मामले की जांच
खबर छपने के बाद एसएसपी ने दिया निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें