7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव व त्योहार के मद्देनजर बरतें विशेष चौकसी

पंचायत चुनाव व त्योहार के मद्देनजर बरतें विशेष चौकसी क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने दिये निर्देश दरभंगा : नवनियुक्त एसएसपी सत्यवीर सिंह ने आसन्न पंचायत चुनाव तथा त्योहार को ध्यान में रखते हुए 24 घंटे अलर्ट रहने का निर्देश महकमा के अधिकारियों को दिया. शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में क्राइम मीटिंग करते हुए उन्होंने […]

पंचायत चुनाव व त्योहार के मद्देनजर बरतें विशेष चौकसी क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने दिये निर्देश दरभंगा : नवनियुक्त एसएसपी सत्यवीर सिंह ने आसन्न पंचायत चुनाव तथा त्योहार को ध्यान में रखते हुए 24 घंटे अलर्ट रहने का निर्देश महकमा के अधिकारियों को दिया. शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में क्राइम मीटिंग करते हुए उन्होंने विशेष चौकसी बरतने की हिदायत दी. कहा कि पंचायत चुनाव में अपराधी तत्व सक्रिय हो जाते हैं, इसलिए साकांक्ष रहने की जरूरत है. इसके लिए नियमित रूप से वाहन चेकिंग करते रहें. हाल ही में पूर्ण शराब बंदी लागू हुआ है. इसलिए इसपर भी नजर रखने की आवश्यकता है. चैती नवरात्र, रामनवमी, आदि पर्व को ध्यान में रखते हुए भी चौकन्ना रहना है. रात्रि गश्ती निरंतर चलती रहेगी. इस दौरान एसएसपी ने थानों में दर्ज मामलों का रिव्यू भी किया. लंबित पड़े मामले के त्वरित निष्पादन का निर्देश देते हुए समस्या लेकर आनेवालों के साथ मधुर व्यवहार का निर्देश दिया. बैठक में सिटी एसपी हरकिशोर राय, एएसपी सह सदर एसडीपीओ दिलनवाज अहमद, बेनीपुर एसपीडीपीओ अंजनी कुमार, बिरौल एसडीपीओ सुरेश कुमार के अलावा प्रशिक्षु डीएसपी रश्मि व इंस्पेक्टर तथा सभी थानों के थानाध्यक्ष मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें