दरभंगाः रोबदार एग्लिमोनेमा बना राजा और चमकीली गुलदाउदी बनी रानी. लहरदार कैक्टस चुना गया राजकुमार और सूर्ख लाल रंग की खूबसूरत फायर बॉल बनी राजकुमारी. 22वीं पुष्प प्रदर्शनी-सह-प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को निर्णायक मंडल ने देर शाम यह फैसला सुनाया.
नॉर्थ बिहार हॉर्टीकल्चर सोसाइटी की ओर से राजेंद्र भवन, टाउन हॉल में शुक्रवार से शुरू पुष्प मेले में शनिवार को दिन के एक बजे तक गमलों की एंट्री ली जाने के बाद जजों के पैनल ने यह निर्णय सुनाया. डॉ आरके प्रसाद के एग्लिमोनेमा को किंग, शिव भगवान गुप्ता की गुलदाउदी को क्वीन, नवीन कुमार बैरोलिया के सप्लेंट ग्रुप के कैक्टस को प्रिंस व आरपी सिंह क फायर बॉल को प्रिंसेस ऑफ द शो चुना गया.
जजों के पैनल में दरभंगा के विशेषज्ञ प्रो विद्यानाथ झा, प्रो जयशंकर प्रसाद, डॉ जयकर झा व डॉ अनिल बिहारी वर्मा सहित राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के डॉ प्रभाकर, डॉ शिशिर बाला व डॉ एचपी मिश्र एवं कोलकाता की नीलम मिश्र व समस्तीपुर की डॉ डीए मिश्र शामिल थे. इस प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के फूलों सहित कैक्टस, कर फ्लावर, सजावटी पौधे, औषधीय व सुगंधीय पौधे सहित विभिन्न किस्मों के फल, सब्जी आदि के दर्जनों कोटि के प्रदर्शन शामिल है. यह प्रदर्शन रविवार को लोगों के दर्शनार्थ खोल दिया जायेगा. पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन आइजी अरविंद पांडेय करेंगे.
मुख्य अतिथि होंगे डीआइजी अनवर हुसैन. विशिष्ट अतिथि अतिथि के रूप में डीएम कुमार रवि, नगर विधायक संजय सरावगी, मेयर गौरी पासवान आदि उपस्थित रहेंगे. शनिवार को सोसाइटी की अध्यक्ष लता खेतान, जेनरल सेक्रेटरी मित्रनाथ मिश्र, फिनांस मैनेजर विनोद कुमार सरावगी, कन्वेनर, केपी अग्रवाल सक्रिय थे.