दरभंगाः राज मैदान में 28 दिसंबर को होने वाली प्रमंडलीय संकल्प रैली की तैयारी पूरी कर ली गयी है. राज मैदान में 6 फीट लंबा 40 फीट चौड़ा मंच बनाया गया है. एसएसपी कुमार एकले शुक्रवार को दिन के 11 बजे से ही एएसपी, डीएसपी सहित विभिन्न थानाध्यक्षों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की.
मंच के सामने थ्री डी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. मंच के सामने चार सेक्टरों में अलग-अलग 2-8 तथा रेडियल गैंगवे में 4-16 पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. आज शाम डीएम कुमार रवि, एसएसपी कुमार एकले ने वरीय अधिकारियों के साथ राज मैदान परिसर एवं मंच का मुआयना किया.
79 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति
शीतलहर व कुहासा के कारण हेलीकाप्टर लैंडिंग में होने वाली समस्या को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री अब सड़क मार्ग से दरभंगा आयेंगे. सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री के आने की सूचना मिलने के बाद डीएम एवं एसएसपी द्वारा जारी संयुक्त आदेश में दरभंगा-समस्तीपुर मार्ग में जटमलपुर से विश्वविद्यालय चौरंगी तक 79 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मंच प्रभारी एडीएम दिनेश कुमार को बनाया गया है.
पार्किग की हुई विशेष व्यवस्था
राजमैदान में आहूत संकल्प रैली में समस्तीपुर व बहेड़ी की ओर से आने वाली रैली की सभी गाड़ियां एमआरएम कॉलेज परिसर में लगेगी. बिरौल-बेनीपुर की ओर से आनेवाली रैली की सभी वाहनें दोनार, दरभ्ांगा जंकशन होते हुए विद्यापति चौक होते हुए विश्वविद्यालय थाना से सटे पूरब व मनोकामना मंदिर के सामने पार्किग होगी. मनीगादी, झंझारपुर, मधुबनी एवं दिल्ली मोड़ एनएच 57 की ओर से आने वाली गाड़ियां बाघमोड़ होकर संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान में पार्किग करेंगे. शिवधारा, कादिराबाद व शहर के उत्तरी भाग से आने वाले वाहन राजकिला परिसर में दरभंगा टावर की ओर से आने वाले वाहन हसनचक पार्किग स्थल में तथा सांसद, विधायक, विधान पार्षद व अन्य विशिष्ट वीआइपी लोगों की वाहनें अग्निशमन कार्यालय के निकट पार्किग होगी.