दरभंगाः दरभंगा-जयनगर रेलखंड स्थित राजनगर स्टेशन पर तैनात एएसएम वशिष्ठ नारायण झा की शुक्रवार की रात यात्रियों ने जमकर पिटाई कर दी. घटना रात करीब 10 बजे की है. इस मारपीट की घटना में एएसएम बुरी तरह जख्मी हो गये. उक्त रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया.
यात्रियों ने आरोप लगाया कि पूछताछ कार्यालय से सही सूचना नहीं दी जा रही है और दुर्व्यवहार भी किया जाता है. यात्री हो हल्ला कर रहे थे. इसी बीच स्थानीय लोग जुट गये और यात्रियों के साथ मिलकर एएसएम की पिटाई कर दी. मारपीट की सूचना के बाद राजनगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. एएसएम को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना के बाद उक्त रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन देर रात 11.43 बजे तक बहाल हो सका. जानेवाली रांची एक्सप्रेस, जयनगर हावड़ा धुरियान पैसेंजर का परिचालन देर रात तक बाधित रहा. मालूम हो कि ड्यूटी पर एक एएसएम और एक पोर्टर ही होते हैं, ट्रेनों का आवागमन एएसएम द्वारा ही नियंत्रित होता है. इस घटना की सूचना मिलने पर दरभंगा जंकशन के आरपीएफ व जीआरपी थानाध्यक्ष राजनगर के लिये रवाना हो गये.
इस बाबत जनसंपर्क पदाधिकारी सह सीनियर डीसीएम एमएआई हुमायु ने घटना की पुष्टि करते हुये कहा कि एएसएम के साथ मारपीट की गयी है, लेकिन घटना की वजह का पता नहीं चल सका है.