21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यपाल के विशेष कार्य पदाधिकारी ने कुलसचिव को भेजा पत्र

राज्यपाल के विशेष कार्य पदाधिकारी ने कुलसचिव को भेजा पत्र दरभंगा : स्थानीय लोगोें से प्राप्त शिकायतों के आलोक में राज्यपाल के विशेष पदाधिकारी अहमद महमूद ने लनामिवि के कुलसचिव को पत्र भेजकर इस मुतल्लिक आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. विवि के अधीनस्थ संबद्ध कॉलेजों में शासी निकाय गठित करने, सिंडिकेट सदस्य के […]

राज्यपाल के विशेष कार्य पदाधिकारी ने कुलसचिव को भेजा पत्र दरभंगा : स्थानीय लोगोें से प्राप्त शिकायतों के आलोक में राज्यपाल के विशेष पदाधिकारी अहमद महमूद ने लनामिवि के कुलसचिव को पत्र भेजकर इस मुतल्लिक आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. विवि के अधीनस्थ संबद्ध कॉलेजों में शासी निकाय गठित करने, सिंडिकेट सदस्य के रुप में गैर शिक्षक पद पर चयनित बैद्यनाथ चौधरी का नामांकन रद्द करने एवं एमएलएसएम कॉलेज दरभंगा के वर्त्तमान प्रभारी प्राचार्य डा. निर्भय नारायण चौधरी का प्रोफेसर के पद पर अवैध रुप से नियुक्ति एवं प्रोन्नति किये जाने का मामला शामिल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उपरोक्त समस्याओं के निदान के लिए जिला जदयू के पूर्व उपाध्यक्ष डा. भरत राय, एमएलएसएम कॉलेज के भौतिकी विभाग के सहायक प्राध्यापक लक्ष्मी कांत झा ने कुलाधिपति को आवेदन दिया था.इधर बेनीपुर विधायक सुनील चौधरी ने बहेेड़ा स्थित अयाची मिथिला महिला महाविद्यालय में शासी निकाय गठन किये जाने के लिए कुलाधिपति को दिये गये आवेदन के आलोक में भी अगे्रतर कार्रवाई के लिए कुलसचिव को लिखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें