23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में तीन घर खाक, हजारों का नुकसान

अगलगी में तीन घर खाक, हजारों का नुकसान झुलस मरी दो बकरियां, दो भैंसें भी जख्मीफोटो. 3 परिचय. आग पर काबू पाने की कोशिश करते ग्रामीण साथ में पुलिस के जवान/इकमतौलकरवा गांव स्थित राम जानकी मंदिर के समीप बुधवार की दोपहर हुई अगलगी की घटना में तीन घर जलकर राख हो गये. इसमें दो बकरी […]

अगलगी में तीन घर खाक, हजारों का नुकसान झुलस मरी दो बकरियां, दो भैंसें भी जख्मीफोटो. 3 परिचय. आग पर काबू पाने की कोशिश करते ग्रामीण साथ में पुलिस के जवान/इकमतौलकरवा गांव स्थित राम जानकी मंदिर के समीप बुधवार की दोपहर हुई अगलगी की घटना में तीन घर जलकर राख हो गये. इसमें दो बकरी झुलस कर मर गयी, जबकि दो भैंस गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घर में रखे अनाज, कपड़ा-लत्ता सहित अन्य सामान भी जल कर राख हो गये. अगलगी की इस घटना में हजारों रूपये मूल्य के नुकसान होने की बात बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों और पुलिस कर्मियों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. तेज पिछया हवा से अनहोनी की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता. अगलगी में गुदरी शर्मा के तीनों पुत्र योगेन्द्र, भोगेन्द्र और सुरेश के घर स्वाहा हो गये. इसमें इन तीनों को काफी नुकसान होने की बात बतायी गयी है. वैसे आग बुझाने के क्र म में कई अन्य घर को भी नुकसान पहुंचा है. आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है. ग्रामीणों के मुताबिक बुधवार की दोपहर अचानक आग की लपट योगेंद्र के घर से उठने लगी. लोग जबतक बुझाने का प्रयास करते इसने अन्य दोनों भाइयों के घर को भी अपनी आगोश में ले लिया. तीखी धूप तथा तेज चलती पछिया ने इसे और भड़क ा दिया. हालांकि ग्रामीणों की कोशिश रंग लायी और आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन इसने तबतक तीन परिवार के सिर से छत छीन लिया था. संयोग अच्छा था की गांप में काफी संख्या में लोग मौजूद थे. शोर सुनकर पुलिस कर्मी सहित स्थानीय लोग दौड़ पड़े. आग पर काबू किया. स्थानीय थाना और सीओ को घटना की जानकारी दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें