दो घंटे हड़ताल पर रहे जूनियर डाॅक्टर
Advertisement
विरोध पांच माह से मानदेय का भुगतान नहीं
दो घंटे हड़ताल पर रहे जूनियर डाॅक्टर दरभंगा : दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) के जूनियर डाक्टर हड़ताल पर चले गये. पांच महीने से मानदेय का भुगतान नहीं होने से खफा डाक्टरों ने बुधवार की शाम से कार्य बहिष्कार कर दिया. लिहाजा अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गयी. इस वजह से इमरजेंसी से लेकर वार्डों […]
दरभंगा : दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) के जूनियर डाक्टर हड़ताल पर चले गये. पांच महीने से मानदेय का भुगतान नहीं होने से खफा डाक्टरों ने बुधवार की शाम से कार्य बहिष्कार कर दिया. लिहाजा अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गयी. इस वजह से इमरजेंसी से लेकर वार्डों तक में भरती रोगियों की परेशानी बढ़ गयी. पटना से आवंटन आ जाने के कारण दो घंटे बाद ही चिकित्सक काम पर वापस लौट गये. जूनियर डाक्टरों को सरकार ने पिछले पांच महीने से स्टाइपेन का भुगतान नहीं किया है. कई बार अनुरोध करने के बावजूद भुगतान नहीं दिया जा रहा है.
जूनियर डाक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. नीरज कुमार ने बताया कि महकमा का कहना है कि जून महीने में अब एक बार भुगतान होगा. अभी मार्च ही चल रहा है. ऐसे में काम करना संभव नहीं है. इसीलिए हमलोगों ने कार्य बहिष्कार का फैसला किया.
डीएमसी प्रिंसिपल डा. आरके सिन्हा ने बताया कि शाम में जूनियर डाक्टरों के भुगतान के लिए पटना से आवंटन प्राप्त हो गया. शीघ्र ही सभी का भुगतान कर दिया जायेगा. इधर, आवंटन आने की सूचना के बाद एसोसिएशन ने अपना कार्य बहिष्कार वापस लेते हुए सभी जूनियर डाक्टर काम पर लौट आये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement