दरभंगाः एबीवीपी के प्रांतीय अधिवेशन की शुरूआत भारत मां के जयकारे से हुआ. संगठन के जिंदाबाद के नारे के साथ ही राष्ट्रीय भावना से भरे जयकारे प्रतिनिधि छात्र-छात्राएं लगाते रहे. प्रदेश अध्यक्ष के झंडोत्तोलन के साथ भारत माता की जय, वंदे मातरम, दरभंगा हो या हो गुवाहाटी अपना देश अपनी माटी, जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है, एबीवीपी जिंदाबाद, छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति , देश की रक्षा कौन करेगा हम करेंगे-हम करेंगे आदि नारे गूंजने लगे.
प्रद्युम्नश्रीवास्तव के द्वारा प्रस्तुत वंदे मातरम गान के बाद छात्रों ने जमकर आतिशबाजी की. उत्सवी माहौल में प्रांतीय अधिवेशन का आगाज हुआ. मौसम में अचानक आये बदलाव का भी इस पर कोई असर नहीं दिखा. भीषण ठंड पर युवाओं का जोश भारी रहा. डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम में युवाओं के उत्साह के आगेशायद मौसम भी हार मान गया. उत्सवी माहौल में पूरे प्रदेश से आये प्रतिभागी इसमें शिरकत करते नजर आये.