25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्याकांड का अभियुक्त गिरफ्तार

दरभंगा : जेल से बाहर निकलते ही अपराधियों द्वारा पीट-पीटकर एक अधेड़ की हत्या कर दिये जाने के मामले में करीब एक साल बाद प्रमुख अभियुक्त को पुलिस ने शनिवार को दबोच लिया. सदर थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ के निकट से बुच्चामन निवासी रघुनाथ यादव के पुत्र विनोद यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर […]

दरभंगा : जेल से बाहर निकलते ही अपराधियों द्वारा पीट-पीटकर एक अधेड़ की हत्या कर दिये जाने के मामले में करीब एक साल बाद प्रमुख अभियुक्त को पुलिस ने शनिवार को दबोच लिया. सदर थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ के निकट से बुच्चामन निवासी रघुनाथ यादव के पुत्र विनोद यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसी गांव के मनोज सिंह की हत्या के मामले में पुलिस इसकी तलाश में थी.

इलाज के दौरान मौत
जानकारी के अनुसार 10 अप्रैल 2015 को मनोज सिंह जैसे ही जेल से बाहर निकले, गेट के सामने ही घात लगाये अपराधियों ने उनपर हमला बोल दिया. इसमें बुरी तरह से वे जख्मी हो गये. पटना में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. इस मामले में चार को नामजद अभियुक्त बनाया गया था, जिसमें लालबिहारी यादव, रामबालक यादव, रामाशीष यादव तथा बैद्यनाथ यादव का नाम शामिल था. इस मामले के पुलिसिया अनुसंधान में तीन और अभियुक्तों के नाम सामने आये. बबलू सिंह, रौशन झा उर्फ कृष्ण कुमार झा तथा विनोद यादव इसमें शामिल थे. पुलिस विनोद को छोड़कर बांकी सभी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी. विनोद की तलाश चल रही थी. इसी क्रम में गुप्त सूचना पर पुलिस ने शनिवार को उसे दबोच लिया. सदर डीएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि वह अरसे से फरार चल रहा था. उनके खिलाफ कुर्की का आदेश निकलने वाला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें