11 सूत्री मांगों को ले सीटू ने िदया धरना
Advertisement
नाराजगी. श्रमिक अिधकार का हो रहा हनन
11 सूत्री मांगों को ले सीटू ने िदया धरना भारतीय मजदूर केंद्र की ओर से गुरुवार को धरना प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन गरीबों के िलए बने सामाजिक व आर्थिक सुधार वाले कानून में लगातार बदलाव के िखलाफ िकया गया. दरभंगा : राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध दिवस को सफल बनाने के लिए भारतीय मजदूर केंद्र (सीटू) के […]
भारतीय मजदूर केंद्र की ओर से गुरुवार को धरना प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन गरीबों के िलए बने सामाजिक व आर्थिक सुधार वाले कानून में लगातार बदलाव के िखलाफ िकया गया.
दरभंगा : राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध दिवस को सफल बनाने के लिए भारतीय मजदूर केंद्र (सीटू) के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया. इसमें पेंशनर एसोसिएशन, बालश्रमिक विशेष विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी संघ, बीएसएसआर यूनियन, एलआइसी एवं अन्य संगठनों ने भाग लिया. मौके पर सीटू के जिला संयोजक नरेंद्र मंडल ने कहा कि केंद्र सरकार श्रम अधिकार का हनन कर रही है. गरीब जनता के लिए बने सामाजिक व आर्थिक सुधारवाले कानून भी लगातार बदलाव कर रही है. इसी के विरोध में प्रतिरोध दिवस मनाया जा रहा है.
मौके पर 11 सूत्री मांगों का जिक्र करते हुए पेंशनर एसोसिएशन के रामस्वार्थ सिंह ने केंद्र के अनुरूप 500 रुपये चिकित्सा भत्ता देने की मांग की. वहीं बालश्रमिक विशेष विद्यालय शिक्षक-कर्मचारी संघ के महामंत्री राजीव कुमार ने स्कीम वर्कर को मजदूरों का दर्जा देने तथा बंद पड़े बालश्रमिक विशेष विद्यालय को चालू करने को लेकर आवाज बुलंद की. सभा को बीएसएसआर यूनियन के हर्ष नारायण झा, विद्यानंद मिश्र, संजय कुमार ठाकुर, शंभु पासवान, कुंदन चौधरी, राधेश्याम झा, अनिल कुमार, मनोज कुमार ने संबोधित किया.
भाकपा माले ने मांगा सम्मेलन को सफल बनाने में सहयोग
दरभंगा . भाकपा माले जिला कमिटी ने दसवें जिला सम्मेलन की सफलता केलिए आमलोगों से सहयोग की अपील की है. नगर सचिव सदिक भारती, देवेंद्र कुमार, प्रो. कल्याण भारती, संदीप चौधरी, सोनू यादव सहित लक्ष्मी पासवान व नंदलाल ठाकुर के नेतृत्व में घूमघूम कर आमलोगों से सहयोग मांग रहे हैं. जिलासचिव बैद्यनाथ यादव ने बताया कि सम्मेलने में आठ प्रखंडों से चयनित प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. उन्होने कहा कि जिला सम्मेलन की तैयारी को ले बैठक 11 मार्च को होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement