Advertisement
पुलिस ने तीन अपराधियों को हथियार के साथ दबोचा
व्यवसायी को लूटने की नीयत से बस स्टैंड पर जुटे थे अपराधी दरभंगा : व्यवसायी को लूटने की मंशा के साथ जुटे तीन अपराधकर्मियों को पुलिस ने दबोच लिया. गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर अपराधियों की मंशा पर पानी फेर दिया. इनके पास से हथियार के संग मोबाइल व बाइक बरामद हुये. इसमें […]
व्यवसायी को लूटने की नीयत से बस स्टैंड पर जुटे थे अपराधी
दरभंगा : व्यवसायी को लूटने की मंशा के साथ जुटे तीन अपराधकर्मियों को पुलिस ने दबोच लिया. गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर अपराधियों की मंशा पर पानी फेर दिया. इनके पास से हथियार के संग मोबाइल व बाइक बरामद हुये. इसमें वह बाइक भी शामिल है जो पिछले दिनों महिला चिकित्सक से हुई लूट की घटना में उपयोग में लायी गयी थी. तीनों अपराधी इसी जिला के हैं.
सोमवार को लहेरियासराय थाने पर संवाददाताओं से बात करते हुए सिटी एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि विवि थाना क्षेत्र के कादिराबाद बस स्टैंड में घटना को अंजाम देने के लिए कुछ अपराधी जमा हो रहे हैं. पुलिस पहले से घात लगाकर बैठ गयी. जैसे ही छापेमारी की दो बाइक पर सवार तीन युवक गिरफ्त में आ गये.
इसमें भीगो दरभंगा के अशोक सहनी के पुत्र सोनू कुमार सहनी, विनोद सहनी के पुत्र राहुल कुमार तथा नीम चौक निवासी भरत सहनी के पुत्र हीरा सहनी शामिल हैं. इनके पास से एक देसी कट्टा, चार गोली, दो चाकू के अलावा दो मोटरसाइकिल व चार मोबाइल बरामद हुए. श्री राय ने बताया कि इसमें बरामद एक मोटरसाइकिल का उपयोग पिछले दिनों नगर थाना क्षेत्र में महिला चिकित्सक के साथ हुई लूट की घटना में किया गया था. इस लूट कांड में नगर थाने में 11/16 प्राथमिकी दर्ज है साथ ही इसका शातिर रामानंद पासवान न्यायिक हिरासत में है.
श्री राय ने बताया कि सोनू का पुराना आपराधिक इतिहास है. विश्वविद्यालय थाना में दर्ज 71/13 में आर्म्स एक्ट में पुलिस जहां उसकी तलाश कर रही थी, वहीं 70/13 में विस्फोटक अधिनियम के तहत ढूंढ़ रही थी. इसके विरूद्ध सदर थाने में 488/15 कांड अंंकित है. सिटी एसपी ने बताया कि अपराधियों के जुटने की खुफिया सूचना पर छापेमारी दल गठित िकया गया. एएसपी सह सदर डीएसपी दिलनवाज अहमद तथा विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ठाकुर को इसमें शामिल किया गया. पुलिस बल के साथ टीम के सदस्यों ने बस स्टैंड में छापा मारा, जहां तीनों धर लिये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement