सदर : प्रखंड मुख्यालय पर गुरुवार को बुलाये गये पैक्स अध्यक्षों की बैठक मेंं अंचलाधिकारी खुद शामिल नहीं हुए. आक्रोशित पैक्स अध्यक्ष संघ के सदस्यों ने विरोध में निंदा प्रस्ताव पारित किया. सदस्यों ने सीओ पर धान अधिप्राप्ति के प्रवर्तन प्रमाण पत्र देने में टाल-मटोल का भी आरोप लगाया है. सीओ राकेश कुमार ने गुरुवार को सभी 23 पंचायत के पैक्स अध्यक्षों की प्रखंड मुख्यालय पर बैठक बुलायी थी. इसकी सूचना के लिए उन्होंने बीसीओ को निर्देश दिया था.
बीसीओ श्याम सुंदर सिंह ने संघ अध्यक्ष विद्यानंद मिश्र को बैठक की जानकारी देते हुए सभी पैक्स अध्यक्षों केा सूचना दिये जाने की मोबाइल पर कही. निर्धारित समय के मुताबिक सभी अध्यक्ष मुख्यालय पर पहुंच गये. काफी समय बीत जाने के पश्चात सीओ के नहीं पहुंचने पर संघ के अध्यक्ष विद्यानंद मिश्र ने मोबाइल पर उनसे बात की. सीओ ने पटना जाने की बात कहकर टाल गये. बैठक में नहीं पहुंचने की जानकारी मिलते ही सभी सदस्य आक्रोशित हो उठे.
पैक्स संघ के अध्यक्ष श्री मिश्र की अध्यक्षता में सदस्यों की आपात बैठक आहूत की गयी. बैठक में सीओ के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए धान अधिप्राप्ति के प्रवर्त्तन प्रमाण पत्र देने में टाल-मटोल का भी आरोप लगाया गया. मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय कुमार, सचिव सत्यनारायण यादव, पैक्स अध्यक्ष मो बेलाल, रामनंदन साह, श्याम किशोर यादव, घनश्याम राय, उपेंद्र यादव, मो सईदुल इसलाम, अजय कुमार ठाकुर, रामनारायण मंडल, कमलेश सिंह आदि मौजूद थे.