सदर, दरभंगाः थाना क्षेत्र के गठिया गांव में शनिवार को जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसकी सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. स्थिति बिगड़ते देख निरीक्षक एसके श्रीवास्तव को भी घटनास्थल पहुंचना पड़ा. कुछ देर के लिए घटनास्थल रणक्षेत्रों में तब्दील हो गया. गांव में शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिये दोनों पक्षों पर पुलिस ने धारा 107 की कार्रवाई की है.
थाना द्वारा एक चौकीदार को ड्यूटी पर लगाया गया है. इधर इस घटना को लेकर देर शाम एक पक्ष के नंटून यादव के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में मनोज यादव, राजू यादव, नरेश यादव, मेथर यादव एवं हीरा यादव को नामजद किया गया है. आवेदन में वादी ने कहा कि सभी आरोपित हथियार से लैस होकर मेरे छह बीघा जमीन में लगे मसूरी, खेसारी व गेहूं का फसल ट्रैक्टर से जोतकर जबरन कब्जा कर लिया. थाना पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए प्राप्त आवेदन पर कांड दर्ज कर ली है.