18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सस्पेंड ओपीध्यक्ष व डीएसपी में ठनी

दरभंगा : वाजितपुर ओपी पर हुए बवाल के मामले में प्रभारी एसएसपी सह सिटी एसपी हरकिशोर राय के द्वारा निलंबित ओपीध्यक्ष विनोद कुमार सिंह और डीएसपी अंजनी कुमार के बीच ठन गई है. ओपीध्यक्ष ने इस मामले में कहा कि उन्हें तो बलि का बकरा बना दिया गया. ग्रामीण जिस आरोपित को छोड़ने की बात […]

दरभंगा : वाजितपुर ओपी पर हुए बवाल के मामले में प्रभारी एसएसपी सह सिटी एसपी हरकिशोर राय के द्वारा निलंबित ओपीध्यक्ष विनोद कुमार सिंह और डीएसपी अंजनी कुमार के बीच ठन गई है. ओपीध्यक्ष ने इस मामले में कहा कि उन्हें तो बलि का बकरा बना दिया गया. ग्रामीण जिस आरोपित को छोड़ने की बात कह रहे हैं, दरअसल वे इसमें कहीं है ही नहीं. डीएसपी अंजनी कुमार तथा नेहरा ओपी के स्तर से यह गिरफ्तारी हुई और वहीं से उसे छोड़ा भी गया.

इस मामले में अपने विभाग को ही कटघरे में खड़ा करते हुए विनोद कुमार सिंह ने कहा कि भीड़ के गुस्से को देखकर उन्होंने तत्काल डीएसपी को इसकी सूचना दी. लेकिन सूचना के करीब दो घंटे बाद वे खुद पहुंचे. साथ ही अतिरिक्त पुलिस की मदद भी मिल सकी. इस वजह से माहौल ज्यादा खराब हुआ. अगर सही समय पर मदद मिली होती तो स्थिति इतनी विस्फोटक नहीं होती.
इस संबंध में संपर्क करने पर डीएसपी श्री कुमार ने आरोपित को छोड़े जाने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि दरअसल प्राथमिकी में पेसर का नाम गलत होने की वजह से बेकसूर को पकड़ लिया गया था.
पर्यवेक्षण में यह बात सामने आने के बाद उसे छोड़ा गया. हालांकि उन्होंने विलंब से सहयोग मिलने की बात को खारिज करते हुए कहा कि महज 40 मिनट के भीतर वे खुद सदल-बल पहुंच गये थे. श्री कुमार ने कहा कि उनका निलंबन गिरफ्तारी व छोड़ने के मुद्दे पर नहीं, बल्कि वादी के साथ दुर्व्यव्हार को लेकर हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें