18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशामुक्ति को आगे आयें महिलाएं

पटना में मुख्यमंत्री ने, तो दरभंगा में प्रमंडलीय आयुक्त ने दिलायी शपथ डीएमसी ऑडिटोरियम में अभियान के शुभारंभ का हुआ सीधा प्रसारण एक अप्रैल से लागू होगी शराबबंदी दरभंगा : नशामुक्ति अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुुरुवार को पटना में किया. इसका सीधा प्रसारण डीएमसी के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया. इस […]

पटना में मुख्यमंत्री ने, तो दरभंगा में प्रमंडलीय आयुक्त ने दिलायी शपथ

डीएमसी ऑडिटोरियम में अभियान के शुभारंभ का हुआ सीधा प्रसारण
एक अप्रैल से लागू होगी शराबबंदी
दरभंगा : नशामुक्ति अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुुरुवार को पटना में किया. इसका सीधा प्रसारण डीएमसी के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया. इस अभियान की शुरुआत दीप प्रज्ज्वल करते हुए मुख्यमंत्री ने नशा पीड़ितों के लिए सभी जिला अस्पतालों में विशेष वार्ड बनाने का की बात कही. साथ ही पटना में राज्य स्तरीय शिकायत केंद्र खोलने की बात कही.
ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम का प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल ने दीप जलाकर उद्घाटन किया. इस मौके पर बालामुरुगन डी, सिटी एसपी हरकिशोर राय, एडीएम अनिल चौधरी भी मौजूद थे. कार्यक्रम में साक्षरता के कला जत्था एवं जीविका के महिला कार्यकर्त्ताओं की ओर से नशाबंदी को लेकर आकर्षक गीतों की प्रस्तुति हुई. मुख्य आकर्षण मुख्यमंत्री का इस कार्यक्रम को लेकर पटना में आयोजित कार्यक्रम में उनका अभिभाषण रहा.
अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री श्री कुमार ने कहा कि शराब बंदी 1 अप्रील से लागू होगी. प्रथम चरण में ग्रामीण क्षेत्र में देसी एवं विदेशी शराब की बिक्री पूर्ण रुप से प्रतिबंधित की जायेगी. सिर्फ नगर परिषद और निगम क्षेत्रों में ही इसकी बिक्री की जायेगी. धीरे धीरे इसे भी बंद करने की प्रक्रिया अपनायी जायेगी.
उन्होंने कहा कि शराब बन्दी से उत्पन्न होने वाली सभी परिस्थितियों का आकलन कर उससे निपटने की पूरी तैयारी की जा रही है. राज्य के सीमा से लगे पड़ोसी राज्यों से भी ताल-मेल बिठाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें