30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबोध दूबे की जमानत अर्जी खारिज, संजय ने दाखिल की याचिका

सुबोध दूबे की जमानत अर्जी खारिज, संजय ने दाखिल की याचिका संजय लाल देव ने दायर की याचिका आजमामला डबल इंजीनियर हत्याकांड कादरभंगा. इंजीनियर दोहरे हत्याकांड में जेल में बंद सुबोध कुमार दूबे उर्फ अजय द्विवेदी की जमानत याचिका मंगलवार को एसीजेएम ने खारिज कर दी. वहीं बहेड़ी के प्रखंड प्रमुख के पति संजय लाल […]

सुबोध दूबे की जमानत अर्जी खारिज, संजय ने दाखिल की याचिका संजय लाल देव ने दायर की याचिका आजमामला डबल इंजीनियर हत्याकांड कादरभंगा. इंजीनियर दोहरे हत्याकांड में जेल में बंद सुबोध कुमार दूबे उर्फ अजय द्विवेदी की जमानत याचिका मंगलवार को एसीजेएम ने खारिज कर दी. वहीं बहेड़ी के प्रखंड प्रमुख के पति संजय लाल देव की ओर से मंगलवार को जमानत के लिए न्यायालय में याचिका दाखिल किया गया. जिस पर अगले दिन सुनवाई की जायेगी. न्यायालय सूत्रों के अनुसार एसीजेएम पंचम ने मंगलवार को जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद सुबोध दूबे उर्फ अजय द्विवेदी की जमानत याचिका का खारिज कर दिया. गिरफ्तार आरोपी को बहेड़ा थाना क्षेत्र के शिवराम में दो इंजीनियरों को एके 47 से दिनदहाड़े भून दिये जाने के मामले में गिरफ्तार किया गया था.उसकी गिरफ्तारी पुलिस ने बेतिया नगर थाना क्षेत्र के नाजिनी मुहल्ले से की थी. इधर, इस मामले में गिरफ्तार बहेड़ी प्रखंड प्रमुख के पति संजय लाल देव ने मंगलवार को एसीजेएम की न्यायालय में जमानत के लिए याचिका दायर की. उनके याचिका पर बुधवार को सुनवाई की जायेगी. बता दें कि पिछले दिनों दरभंगा स्टेशन से दोनों पति पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. घटना के बाद से ही दोनों को पुलिस तलाश कर रही थी. इंजीनियर हत्या कांड के मुख्य आरोपी मुकेश पाठक एवं विकास झा अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. इन दोनों के विरुद्ध कुर्की जब्ती वारंट के लिए बुधवार को पुलिस के द्वारा न्यायालय में अर्जी देने की सूचना मिली है. बताया जाता है कि मंगलवार को ही पुलिस कुर्की जब्ती का प्रे करने को लेकर आयी थी. परंतु कागजात अधूरा रहने के कारण इसे बुधवार को न्यायालय में दाखिल करने की बात कही गयी. बता दें कि दोहरे इंजीनियर हत्याकांड को सरकार ने काफी गंभीरता से लिया है. आईजी ऑपरेशन सुशील कुमार खोपड़े के द्वारा आठ जिले के डीएसपी के नेतृत्व में अलग अलग एसआईटी गठित की गयी है. जबकि डीजीपी के निर्देश पर एसटीएफ के एसपी शिवदीप लांडे खुद इस मामले में मुख्य आरोपी समेत इस कांड में शामिल अपराधियों की धड़पकड़ में जुटे हुए हैं. हालांकि पुलिस ने अब तक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल नहीं कर पायी है. बता दें कि पिछले 26 दिसंबर को सड़क निर्माण में जुटे निजी कंपनी के दो इंजीनियरों की एके 47 से उस समय हत्या कर दी गयी थी जब वे दोनों शिवराम स्थित साइट पर काम करवा रहे थे. अपराधियों ने पहले कंपनी से कुल प्रोजेक्ट का 10 प्रतिशत यानि 75 करोड़ रुपये की राशि बतौर रंगदारी की मांग की थी. नहीं दिये जाने पर अपराधियों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें