प्रति माह 5 वीं तारीख तक शिक्षकों के वेतन भुगतान की मांग दरभंगा. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक ने डीइओ क ो ज्ञापन सौंपकर हरेक माह 5 वीं तारीख तक शिक्षकों को वेतन भुगतान सुनिश्चत कराने का अनुरोध किया है. संघ के सचिव सौरभ कुमार सिंह ने जिला पदाधिकारी के आदेश का हवाला देते हुए इस पर अमल कराने की मांग की है. श्री सिंह का कहना कि अल्प वेतन भोगी शिक्षकों को चार माह से वेतन लंबित है. ऐसे में वेतन भोगी परिवार को किस प्रकार की समस्या से जुझना पड़ता होगा? इसका अनुभव ही काफी दुखद है. शिक्षक आये दिन संघ के पास आर्थिक स्थिति पर अपनी बेबसी रख रहे हैं. संघ के ज्ञापन में लंबित चार माह का वेतन भुगतान, औपबंधिक वेतन निर्धारण, सर्वधन प्राप्त शिक्षकों को प्रमाण पत्र, टीइटी प्रशिक्षित दो साल की सेवा पूरी कराने पर फिर से वेतन निर्धारण सहित छह सूत्री मांग पत्र समर्पित किया. संघ ने आगामी 26 जनवरी तक समस्या को समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दिया है. कृषि प्रशिक्षण में दी गयी सब्जी उत्पादन की जानकारीदरभंगा. निर्मल महिला कल्याण केंद्र के एक दिवसीय कृषि प्रशिक्षण में इस मौसम में विभिन्न सब्जियों के उत्पादन की जानकारी दी गयी. केंद्र के सभा भवन में आयोजित दरभंगा एवं बहादुरपुर के किसानों को आलू, बंधागोभी, टमाटर, बैंगन, भिंडी, कद्दू, मूली, परवल एवं गरमा सब्जी के बीज उपचार, मिट्टी जांच, रोग एवं कीट आदि के बारे में जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण कार्यशाला में कृषि विशेषज्ञ राण राघवेंद्र सिंह एवं विजय कुमार झा ने तकनीकि की जानकारी दी. उनका कहना था कि इसमें खेती से आर्थिक स्थिति बेहतर होता है. श्री सिंह ने फसलों के उत्पादन, सिचाई रोग कीट के बारे में विस्तारपूर्वक बताया.
प्रति माह 5 वीं तारीख तक शक्षिकों के वेतन भुगतान की मांग
प्रति माह 5 वीं तारीख तक शिक्षकों के वेतन भुगतान की मांग दरभंगा. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक ने डीइओ क ो ज्ञापन सौंपकर हरेक माह 5 वीं तारीख तक शिक्षकों को वेतन भुगतान सुनिश्चत कराने का अनुरोध किया है. संघ के सचिव सौरभ कुमार सिंह ने जिला पदाधिकारी के आदेश का हवाला देते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement