दरभंगाः आये दिन शहर के व्यस्तम चौराहों पर लगनेवाले सड़क जाम से शहरवासी ऊब गये हैं. इस दिशा में प्रशासन की ओर से की गई पहल नाकाफी साबित हो रही है. लोगों को जाम से निजात नहीं मिलते देख अब यूनेस्को क्लब के सहयोग से एनएसएस के कार्यकर्ता यातायात नियम में पुलिस की मदद करेंगे.
इस दिशा में प्रयोग के तौर पर दोनार चौक पर एनएसएस कार्यकर्ताओं को यातायात नियंत्रण में लगाया गया है. जिसमें सफलता मिलती देख यह प्रयोग अतिव्यस्तम चौराहे बाघ मोड़ पर भी शुरू की गयी है. गुरुवार को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों को कुलसचिव डॉ सुधीर कुमार चौधरी तथा यूनेस्को क्लब के अध्यक्ष विनोद पंसारी ने हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया. इस मौके पर दरभंगा के एएससपी आदित्य कुमार भी उपस्थित थे. इस मौके पर विवि के कुलसचिव डॉ चौधरी ने कहा कि एनएसएस द्वारा यातायात नियंत्रण एवं जागरूकता कार्यक्रम समाज के हित में है और प्रेरणादायक भी. इस कार्यक्रम का संचालन एवं सफलता के लिये विवि प्रशासन हर संभव मदद करेगा. इस मौके पर डॉ जयशंकर झा ने कहा कि यह बेहतर पहल है और जमीन से जुड़ी हुई बात जिसका सीधा लाभ शहरवासियों को मिलेगा. इस मौके पर डॉ आरएन चौरसिया ने स्वयंसेवकों को बरते जानेवाली सावधानियों की जानकारी देते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करना सबों के हित में है.
क्लब के श्री पंसारी ने कहा कि छात्र अपना बहुमूल्य समय इस नेक काम में देकर सराहनीय कार्य कर रहे हैं. एनएसएस समन्वयक डॉ सुधीर कुमार झा ने यातायात नियम से जुड़े कई जानकारियां दी. आज के कार्यक्रम में एनएसएस इकाई के धीरज कुमार झा, मणिमय प्रभाकर, राजन कुमार आदि ने भाग लिया.
दोनार चौक पर भी लगे हैं एनएसएस कार्यकर्ता
शहर के अतिव्यस्तम चौराहे दोनार चौक पर भी एनएसएस के कार्यकर्ता प्रति दिन अपनी ड्यूटी यातायात व्यवस्था को सुचारु करने में दे रहे हैं. इसका सामाजिक प्रभाव दिखने लगा है. लोग यातायात नियमों को जान रहे हैं और अपने लेन में ही चलने की बात सीख रहे हैं. एनएसएस के कार्यकर्ताओं के सहयोग से इस चौक पर आय दिन लगनेवाला जाम कुछ कम हुआ है. मालूम हो कि एसएसपी कुमार ऐकले ने डीएम कुमार रवि की पहल पर एनएसएस का सहयोग लेकर जाम से मुक्ति दिलाने की कोशिश कर रहे हैं.