18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

द्वितीय राज भाषा उर्दू की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं : राजद

द्वितीय राज भाषा उर्दू की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं : राजद दरभंगा. जिला राजद अकलियत सेल के जिलाध्यक्ष गुलाम हुसैन चीना ने कहा कि बिहार की द्वितीय राज भाषा उर्दू की उपेक्षा अब बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सत्ता में अकलियत समुदायों के समुचित भागीदारी को लेकर प्रकोष्ठ का प्रतिनिधिमंडल राजद सुप्रीमो व मुख्यमंत्री से मिलकर ध्यान […]

द्वितीय राज भाषा उर्दू की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं : राजद दरभंगा. जिला राजद अकलियत सेल के जिलाध्यक्ष गुलाम हुसैन चीना ने कहा कि बिहार की द्वितीय राज भाषा उर्दू की उपेक्षा अब बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सत्ता में अकलियत समुदायों के समुचित भागीदारी को लेकर प्रकोष्ठ का प्रतिनिधिमंडल राजद सुप्रीमो व मुख्यमंत्री से मिलकर ध्यान आकृष्ट करायेगा. यह बातें शनिवार को अकलियत सेल की बैठक में जिला परिषद के डाकबंगला परिसर मेंं आयोजित बैठक में उन्होंने कही. बैठक में पार्टी प्रवक्ता राशिद जमाल ने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री का ध्यान अकलियत समुदाय के समस्याओं की ओर दिलाने की कोशिश होगी. उर्दू विरोधी मानसिकता वाले अधिकारी, उर्दू शिक्षक व कर्मियों का दोहन कर रहें है .इस मौके पर प्रकोष्ठ के जिला महासचिव मो. जुबैर आलम, अनवारुल हक खां ने कहा कि जिले में अकलियतों की योजनाएं जमीन पर नहीं उतर पा रही है. जिला उपाध्यक्ष मो. नेहाल खां ने एमएसडीपी योजना को धरातल पर उतारने की बात कही. नगर महासचिव कमरे आलम ने अपने हक व हुकूक के लिए सरकार और प्रशासन का ध्यान अपनी ओर खींचने की बात कही. इस अवसर पर मो. मोनम, मो. अशरफ, छोटन कुरैशी, अब्दुल रब अंसारी, साकिन हुसैन, मोइन अख्तर, मो. सुलेमान, बिलाल अहमद, मो. समशेर अली सहित राजद नेता प्रकाश कुमार ज्योति, विष्णुचंद पप्पू और अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें