आइएएस अधिकारी के सामान चोरी मामले में कंडक्टर गिरफ्तारदरभंगा: सफर के दौरान छत्तीसगढ़ में पदास्थापित आइएएस अधिकारी के सामान चोरी मामले में पुलिस ने गुरुवार को बस कंडक्टर बेला सिमरी खगडि़या निवासी हीरा सिंह को गिरफ्तार कर लिया. सिटी एसपी हर किशोर राय ने इसकी पुष्टि की है. जानकारी के अनुसार अंधराठाढी निवासी आइएएस अधिकारी अजित वसंत पिछले 23 अक्टूबर 2015 को अपने गांव से बस से जा रहे थे. इसी क्रम में बस से उनके बैग में रखा आभूषण गायब हो गया. पीडि़त ने इसके लिए विवि थाना में आवेदन दिया, जिसपर कांड अंकित किया गया. एसएसपी के अनुसार इस बीच इस मामले में अनुसंधान चलता रहा, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी. सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम बनाकर उद्भेदन का प्रयास किया गया. बावजूद कामयाबी नहीं मिल सकी. इधर पुलिसिया अनुसंधान से असंतुष्ट श्री वसंत ने उपर तक शिकायत की. नतीजा सिफर रहा. अंतत: उन्होंने सपरिवार धरना पर बैठने का ऐलान कर दिया. इसके बाद तेज हुई पुलिस की छानबीन मंे कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया. इसी बीच इस मामले को लेकर श्री वसंत की ओर से थाना में दिये गये आवेदन में ही त्रुटि सामने आयी. बताया जाता है कि घटना क्षेत्र उन्होंने विवि थाना क्षेत्र का कादिराबाद बस स्टैंड बताया है, जबकि आवेदन में अंधराठाढी गांव से मधुबनी आने की बात अंकित है.
आइएएस अधिकारी के सामान चोरी मामले में कंडक्टर गिरफ्तार
आइएएस अधिकारी के सामान चोरी मामले में कंडक्टर गिरफ्तारदरभंगा: सफर के दौरान छत्तीसगढ़ में पदास्थापित आइएएस अधिकारी के सामान चोरी मामले में पुलिस ने गुरुवार को बस कंडक्टर बेला सिमरी खगडि़या निवासी हीरा सिंह को गिरफ्तार कर लिया. सिटी एसपी हर किशोर राय ने इसकी पुष्टि की है. जानकारी के अनुसार अंधराठाढी निवासी आइएएस अधिकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement