21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस- जांच टीम के पहुंचने से पहले ही खिसके आरोपित प्रधानाचार्य

कैंपस- जांच टीम के पहुंचने से पहले ही खिसके आरोपित प्रधानाचार्य प्रभारी प्रधानाचार्य ने किया योगदानभू संपदा पदाधिकारी की मौजूदगी में बंद कराया गया कॉलेज का तालादरभंगा. सीएम लॉ कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. बदरे आलम पर लगे आरोपों की जांच को ले विवि प्रशासन की ओर से गठित जांच टीम के पहुंचने से पूर्व ही […]

कैंपस- जांच टीम के पहुंचने से पहले ही खिसके आरोपित प्रधानाचार्य प्रभारी प्रधानाचार्य ने किया योगदानभू संपदा पदाधिकारी की मौजूदगी में बंद कराया गया कॉलेज का तालादरभंगा. सीएम लॉ कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. बदरे आलम पर लगे आरोपों की जांच को ले विवि प्रशासन की ओर से गठित जांच टीम के पहुंचने से पूर्व ही आरोपित प्रधानाचार्य कॉलेज को खुला छोड़ चाबी लेकर फरार हो गये. उनके इंतजार में पहुंची जांच कमेटी सदस्य दिन के एक बजे से करीब साढ़े चार बजे शाम तक बैठी रही, परंतु आरोपित प्रधानाचार्य नहीं आये. इस बीच जांच कमेटी के सदस्यों ने शिक्षकों एवं कर्मियों से उनका बयान लिया. लेकिन जिन अभिलेखों को देखने से उनपर लगे आरोपों को सही या गलत ठहराये जाने में सहायक होता नहीं हो सका. क्योंकि उसकी चाबी लेकर प्रधानाचार्य डा. आलम फरार हो गये. बता दें कि उसी कॉलेज के अनुबंध पर बहाल शिक्षक ब्रह्मानंद सिंह ने उस प्रधानाचार्य पर शिक्षाकर्मियों के साथ बदसलूकी करने एवं वित्तीय अनियमितता सहित करीब सात बिंदुओं पर आधारित आरोप लगाते हुए कुलपति को आवेदन दिया था. उसके आलोक में कुलपति के आदेश पर विवि प्रशासन ने कॉलेज निरीक्षक कला एवं वाणिज्य डा. श्याम चंद्र गुप्ता के संयोजकत्व में जांच कमेटी गठित कर दिया गया. इसमें डब्ल्यूआइटी निदेशक डा. प्रभावति एवं मिल्लत कॉलेज दरभंगा के प्रधानाचार्य डा. रहमतुल्लाह को बतौर सदस्य शामिल किया था. जिन्हें गुुरुवार को उन पर लगे आरोपों की जांच 1 बजे दिन से कॉलेज में करने का आदेश प्राप्त था. इसके जांच कमेटी के कॉलेज पहुंचने से पूर्व ही विवि प्रशासन कुलपति के आदेश पर सीएम लॉ कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य के पद पर योगदान करने का आदेश सीएम साइंस कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. अरविंद झा को दिया था. उस आदेश के आलोक में डा. झा ने गुुरुवार को लॉ कॉलेज जाकर अपना योगदान भी कर लिया. जांच कमेटी के साथ प्रधानाचार्य डा. झा भी डा. बदरे आलम का दिनभर इंतजार करते रहे परंतु वो नहीं पहुंचे. देर शाम तक जब वो कॉलेज नहीं पहुंचे तो जांच कमेटी एवं नये प्रधानाचार्य के सामने यह समस्या बन गयी कि आखिर कॉलेज को बंद कैसे किया जाये. तब जाकर जांच कमेटी के संयोजकत्व एवं नये प्रधानाचार्य ने इस कॉलेज में ताला बंद करने के लिए विवि के भू संपदा पदाधिकारी डा. सुरेंद्र प्रसाद सुमन को दी. इसके आलोक में विवि के भू संपदा पदाधिकारी ने कॉलेज पर पहुंच कर ताला बंद करने की प्रक्रिया को पूरा किया. इसकी पुष्टि जांच कमेटी के संयोजक एवं सदस्य तथा भू संपदा पदाधिकारी ने भी की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें