दरभंगा : इंजीनियर हत्याकांड में कड़ी से कड़ी मिलाकर आगे बढ़ रही जिला पुलिस को अगर दूसरी किट बैग हाथ लगे तो फरार अपराधियों को गिरफ्त में लेने में सफलता मिल सकती है. सूत्रों की मानें तो हत्या में जिन दो हथियारों का उपयोग किया गया था, वे हथियार अलग-अलग किट बैग में रखे थे.
प्रखंड प्रमुख तथा उनके पति के गिरफ्तारी के बाद खाजासराय में की गयी छापेमारी में पुलिस को एक किट हाथ लगा था. पुलिस सूत्रों की मानें तो एक हथियार को रखने के लिए उसी किट बैग का उपयोग किया गया था. एसएसपी अजित कुमार सत्यार्थी ने कई महीनों से अपराधियों के इसी क्षेत्र के लॉज में रहने की पुष्टि की थी. पुलिस अब दूसरी किट बैग को ढूंढ़ने का प्रयास कर रही है. उसके मिलने से जहां पुलिसिया जांच में सहयोग मिलेगा,
वहीं फरार अपराधियों को भी दबोचने में भी सफलता मिलने की संभावना है. श्री सत्यार्थी के अनुसार छापेमारी में जब्त अपाची बाइक के विषय में भी जांच की जा रही है.यह कहा से लूटी गयी या चोरी की गयी इस संबंध में भी पुलिसिया जांच चल रही है. बाइक पर अंकित नंबर प्लेट फर्जी निकला. उस बाइक के मालिक के विषय में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. प्रखंड प्रमुख के नाम आने तथा उनकी गिरफ्तारी क बाद मामला इतना हाइप्रोफाइल हो गया है.