दरभंगाः दुबई में नौकरी व वीजा दिलाने के नाम पर एक युवक से 11.5 लाख रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में शिकायत के बाद विवि थाने की पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, शिवधारा के मो नूर हसन उर्फ तमन्ना ने सात दिसंबर को विवि थाने को शिकायत की कि मधुबनी जिले के झंझारपुर के सिमदाहा गांव निवासी मो इमामुद्दीन खान ने उससे वीजा व नौकरी के नाम पर विभिन्न किश्तों में साढ़े 11 लाख रुपये ले लिया. घटना 2010 की है. इसके बाद जब नौकरी के लिए दबाव बनाया जाने लगा तो वह पैसे लेकर चंपत हो गया. मामला दर्ज होने के बाद विवि थाना पुलिस इमामुद्दीन की तलाश में मधुबनी गयी. मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर ले आयी. वहीं मो नूर हसन ने बताया कि आरोपित से उसकी जान-पहचान झंझारपुर के अररिया संग्राम निवासी एक मौलाना महताब द्वारा हुई थी.
इमामुद्दीन व उसी गांव के मो बदरुद्दीन ने उसे दुबई में बतौर प्लंबर काम दिलाने का वायदा किया था. उन दोनों ने कई बार झांसा देकर उससे पैसे लिये. बाद में जब नौकरी नहीं मिली तो पैसे मांगने पर नहीं दिया. इसकी शिकायत उन्होंने झंझारपुर डीआइजी से भी की है. इस मामले में पंचायती का सिर्फ आश्वासन दिया गया, लेकिन मामले का हल नहीं निकला. आजिज हो उसने प्राथमिकी दर्ज करायी.