विवेकानंद का अनुशरण कर ही शिखर पर पहुंचेगा भारत : जीवेश बीएड कॉलेज में मनी जयंती फोटो संख्या-07परिचय- कार्यक्रम को संबोधित करते जाले विधायक जीवेश मिश्रा (विज्ञापन से संबंधित खबर)दरभंगा. स्वामी विवेकानंद के चरित्र व उनके सुझाये मार्ग का अनुसरण करके ही भारत विश्वगुरु के शिखर पर पहुंच सकता है. जाले के भाजपा विधायक जीवेश कुमार मिश्र ने मंगलवार को वासुदेवपुर स्थित स्वामी विवेकानंद बीएड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में विवेकानंद जयंती र आयोजित संगोश्ठी में उक्त बातें कही. मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के उच्च शिक्षा के पूर्व निदेशक डा. श्याम नारायण कुमर ने कहा कि आपस में ईर्ष्या-द्वेष रखने के बदले आपसी प्रेम ही उनके संदेश का मूलमंत्र था. उन्होंने कहा कि स्वामीजी की उक्ति ‘जब कोई पड़ोसी भूखा हो तो मंदिर में भोग लगाकर पुण्य के भागी नहीं हो सकते’ को सर्वेभवंतु सुखिनं:’ से तुलना की. डा. कुमर ने कहा कि प्रत्येक शिक्षित व्यक्ति यह निश्चय कर लें कि निरक्षर से राज्य को मुक्त करना है तो शीघ्र ही बिहार देश के शिक्षित राज्यों की अगली पंक्ति में शामिल हो जायेगा. अध्यक्षीय उद्बोधन में आरबी जालान कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. नरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि स्वामीजी के जीवन से शिक्षकों व छात्रों को यह संदेश मिलता है कि जबतक लक्ष्य की पूर्ति नहीं हो, संकल्प जारी रखें. इस मौके पर अर्चना, भारती, अनुराधा, मनोज कुमार, संतोष कुमार सहित कई छात्रों को निबंध व भाषण प्रतियोगिता में सम्मानित किया गया. प्राचार्य मंजू पाठक ने आगत अतिथियों का स्वागत एवं आनंद कुमार प्रियदर्शी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस मौके पर अनिल कुमार ठाकुर, राजेश कुमार झा, राजकुमार, अरविंद कुमार यादव, सुमन चतुर्वेदी ने भी विचार व्यक्त किये.
BREAKING NEWS
विवेकानंद का अनुशरण कर ही शिखर पर पहुंचेगा भारत : जीवेश
विवेकानंद का अनुशरण कर ही शिखर पर पहुंचेगा भारत : जीवेश बीएड कॉलेज में मनी जयंती फोटो संख्या-07परिचय- कार्यक्रम को संबोधित करते जाले विधायक जीवेश मिश्रा (विज्ञापन से संबंधित खबर)दरभंगा. स्वामी विवेकानंद के चरित्र व उनके सुझाये मार्ग का अनुसरण करके ही भारत विश्वगुरु के शिखर पर पहुंच सकता है. जाले के भाजपा विधायक जीवेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement