कैम्पस : कुलपति के निरीक्षण में गायब मिले कई शिक्षक व कर्मी फोटो::27परिचय : गांधी सदन का निरीक्षण करते कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा. दरभंगा : लनामिवि के कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा ने शनिवार को दूरस्थ निदेशालय के साथ साथ विभिन्न पीजी विभागों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई शिक्षक समेत कर्मी गायब पाये गये. अनुपस्थित शिक्षा कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश कुलसचिव को दिया है.जानकारी के अनुसार कुलपति ने दूरस्थ शिक्षा निदेशालय पहुंचकर वहां पर चल रहे सत्रांत परीक्षा की कॉपी जांच कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने शिक्षकों से कई प्रकार की जानकारी हासिल की. वहीं पर गांधी सदन के आसपास फैले गंदगी को साफ करने का निर्देश केयर टेकर को दिया. वहां से कुलपति पीजी के विभिन्न विभागों में पहुंचकर जायजा लिया. इस दौरान भौतिकी में सभी शिक्षक एवं कर्मी मौजूद पाये गये जबकि रसायन, जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान में कई शिक्षक एवं कर्मी अनुपस्थित पाये गये. अनुपस्थित शिक्षा कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश कुलपति ने कुलसचिव डा. अजीत कुमार सिंह को दिया है.निरीक्षण के दौरान कुलानुशासक डा. अजय नाथ झा, सिंडिकेट सदस्य डा. वैद्यनाथ चौधरी, डा. विनोद कुमार चौधरी, दूरस्थ शिक्षा निदेशक डा. एएन कार गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे. एलएलबी तृतीय खंड का परीक्षाफल प्रकाशितदरभंगा : लनामिवि प्रशासन ने शनिवर को एलएलबी तृतीय खंड 2015 का परीक्षाफल प्रकाशित कर दिया है. इस आशय की जानकारी परीक्षा नियंत्रक डा. कुलानंद यादव ने दी है.प्रतिकुलपति ने की बैठकदरभंगा : प्रतिकुलपति प्रो. सैयद मुमताजुद्दीन ने शनिवार को सीबीसीएस पर बैठक की. बैठक के दौरान राजभवन से प्राप्त अध्यादेश का अवलोकन कर उस पर विमर्श किया गया. विभिन्न विभागों के अध्यक्षों के साथ साथ विवि के अन्य पदाधिकारी भी इसमें शामिल थे. बता दें कि राजभवन ने च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम लागू करने का निर्देश सभी विवि को दिया है. इसको लेकर अध्यादेश भी जारी कर दिया गया है. इसी आलोक में यह बैठक हुई.
कैम्पस : कुलपति के निरीक्षण में गायब मिले कई शक्षिक व कर्मी
कैम्पस : कुलपति के निरीक्षण में गायब मिले कई शिक्षक व कर्मी फोटो::27परिचय : गांधी सदन का निरीक्षण करते कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा. दरभंगा : लनामिवि के कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा ने शनिवार को दूरस्थ निदेशालय के साथ साथ विभिन्न पीजी विभागों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई शिक्षक समेत कर्मी गायब पाये गये. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement