सिंहवाड़ा : सिमरी क्रिकेट ग्राउंड पर बुधवार को फाइनल मैच गुणा एलेवन मधुबनी एवं सिमरी के बीच खेला गया. जिसमें सिमरी के टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. सिमरी की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 158 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में उतरी मधुबनी की टीम ने निर्धारित 20 वें ओवर में 151 रन ही बना पायी. मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के कोलार्ड को बीडीओ डा. शशि प्रकाश के द्वारा दिया गया एवं मैन ऑफ द सीरीज उप प्रमुख एजाज अतहर बबलू ने रनर टीम के कप्तान नाजिम को दिया.
Advertisement
मधुबनी को हरा सिमरी ने जीता फाइनल मैच
सिंहवाड़ा : सिमरी क्रिकेट ग्राउंड पर बुधवार को फाइनल मैच गुणा एलेवन मधुबनी एवं सिमरी के बीच खेला गया. जिसमें सिमरी के टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. सिमरी की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 158 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में उतरी मधुबनी की टीम ने […]
10 को करेंगे बैठक
बेनीपुर. नगर परिषद् चुनाव के पर्यवेक्षक सह जिला उपविकास आयुक्त विवेकानन्द झा आगामी 10 जनवरी को स्थानीय कर्पूरी सभा भवन में वर्तमान चुनाव के अभ्यर्थियों एवं उनके अभिकत्ताओं के साथ बैठक करेंगे. उन्हें चुनाव आचार संहिता का पाठ पढ़ायेगें. यह जानकारी निर्वाची पदाधिकारी अमित कुमार ने दी.
चिकित्सक का निधन
बेनीपुर. वयोवृद्ध चिकित्सक जीवन राय चौधरी का गुरूवार को निधन हो गया. वे 92 वर्ष के थे और मूल रूप से पश्चिम बंगाल के कोलकाता के रहने वाले थे.
होमियोपैथी चिकित्सक के रूप में उन्हांेने अपनी सेवा बेनीपुर में प्रारंभ की और यहीं के होकर रह गये. वे अपने चिकित्सा के क्षेत्र में काफी यश और कृति अर्जित की. अपने पीछे चार पुत्र सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement