दरभंगाः अरविंद पांडेय को दरभंगा का आइजी बनाया गया है. इससे पहले दरभंगा में आइजी जीतेन्द्र सिंह गंगवार को दरभंगा से तबादला कर स्पेशल ब्रांच का आइजी बनाया गया है. गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कमजोर वर्ग के आइजी श्री पांडेय को दरभंगा की कमान दी गयी है. ये 1988 बैच के आइपीएस हैं. इससे पहले वे पटना में सीआइडी कमजोर वर्ग के आइजी थे. सूत्रों के अनुसार दरभंगा में श्री पांडेय अपना योगदान सोमवार को देंगे.
समीक्षा बैठक स्थगित:
दरभंगाः ऊर्जा सचिव संदीप पौंड्रिक व बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक डॉ संजय अग्रवाल के साथ 7 दिसंबर को दरभंगा में होनेवाली समीक्षात्मक बैठक स्थगित हो गयी है. नगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार बैरियो ने बताया कि कार्य-व्यस्तता के कारण बैठक स्थगित की गयी है.