21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लात घूसों से मार महिला ने ली दूसरी महिला की जान

लात घूसों से मार महिला ने ली दूसरी महिला की जान हनुमाननगर. मोरो थाना क्षेत्र के खपड़पुरा गांव में मंगलवार की दोपहर जीवछी देवी को पड़ोस की रहने वाली पूनम देवी ने लात-घूंसों से मारते-मारते मार दिया. इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंची मोरो थाना की पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर […]

लात घूसों से मार महिला ने ली दूसरी महिला की जान हनुमाननगर. मोरो थाना क्षेत्र के खपड़पुरा गांव में मंगलवार की दोपहर जीवछी देवी को पड़ोस की रहने वाली पूनम देवी ने लात-घूंसों से मारते-मारते मार दिया. इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंची मोरो थाना की पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है. जबकि आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जाता है कि पिछले कई वर्षों से अवैध संबंधों को लेकर चले आ रहे विवाद में जीवछी देवी को अपनी जान गंवानी पड़ी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतका के दामाद से आरोपित महिला पूनम देवी का वर्षों से अवैध संबंध चला आ रहा था. मृतका उन दोनों की राह में दीवार बनी हुई थी, जो उन दोनों को नागवार लग रहा था. घटना से चंद मिनट पहले उक्त महिला बगल के चौक पर सैलून में काम कर रहे अपने बेटे को खाना खाने के लिए बुलाने जा रही थी और आरोपी महिला बाजार से उसी रास्ते लौट रही थी. बताया जाता है कि उसी समय किसी लड़के ने उन दोनों पर तंज कस दिया. इसी बात पर दोनों में तू-तू, मैं-मैं होते-होते विवाद गहराता चला गया. दोनों महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इसमें जीवछी देवी की मौत हो गयी. इस संबंध में मोरो थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपित महिला को ग्रामीणों के सहयोग से पकड़कर मोरो थाना को सुपुर्द कर दिया गया. मोरो प्रभारी ने बताया कि आरोपित महिला को महिला थाना को सौंप दिया गया है. सूचना मिलते ही मौके पर सदर इंस्पेक्टर बालकृष्ण यादव तथा विसनपुर थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें