दस दिन बाद प्लांट पर लौटने लगी रौनक, आने लगे कर्मी फोटो:::::::23परिचय : प्लांट पर वापस लौटे कर्मी कड़ी सुरक्षा के बीच फिर से शुरु किया जा रहा सड़क निर्माण कार्यबेनीपुर. दोहरे अभियंता हत्याकाण्ड के 10 दिन बाद एसएच 88 का निर्माण कार्य मंगलवार से फिर प्रारंभ हुआ. हालांकि पहले की तरह यह कार्य चालू नहीं हो सका है. इसकी गति पकड़ने में थोड़ा वक्त लगेगा. वैसे प्लांट पर भी रौनक लौटने लगी है. घर लौटे कर्मी फिर से अपने काम पर वापस लौटने लगे हैं.जानकारी के अनुसार जरिसो स्थित सड़ निर्माण कंपनी के प्लांट पर पिछले दो दिनों से कर्मियों का वापस लौटना शुरू हो गया है. 26 दिसंबर को दो दो अभियंता ही बहेड़ी के शिवराम में हत्या के बाद सहमे कर्मी प्लांट छोड़कर अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही प्रशासन की ओर से घटना के बाद सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये और कंपनी ने भी अपने कर्मियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया, इसके बाद कर्मी लौटने लगे हैं. सहायक प्रबंधक एम के पांडेय ने बताया कि पूर्व की तरह कार्य की गति पकड़ने में थोड़ा वक्त लगेगा. वैसे आज से काम को शुरू कर दिया गया है.जितने ही अभियंता एवं कर्मी आये हैं उन्हीं के सहयोग से कार्य को शुरू करा दिया गया है. गंगदह के पास जहां पर यह घटना घटी थी, वहीं से इस कार्य को दुबारे शुरू किया गया है. कार्य स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. इसके लिए अब काम करने में कोई दिक्कत नहीं है. कर्मियों को बुस्टअप करने में भी कंपनी के अधिकारी जुटे हुए हैं. उन्हें फिर से काम पर लौटने के लिए आग्रह कर रहे हैं. जिससे कार्य को समय से पूरा किया जा सके.
BREAKING NEWS
दस दिन बाद प्लांट पर लौटने लगी रौनक, आने लगे कर्मी
दस दिन बाद प्लांट पर लौटने लगी रौनक, आने लगे कर्मी फोटो:::::::23परिचय : प्लांट पर वापस लौटे कर्मी कड़ी सुरक्षा के बीच फिर से शुरु किया जा रहा सड़क निर्माण कार्यबेनीपुर. दोहरे अभियंता हत्याकाण्ड के 10 दिन बाद एसएच 88 का निर्माण कार्य मंगलवार से फिर प्रारंभ हुआ. हालांकि पहले की तरह यह कार्य चालू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement