एमसीआइ की रिपोर्ट पर डीएमसीएच के एचओडी ने किया विशलेषण एचओडी को मिला टास्ककम्पलायंस रिपोर्ट भेजने की तैयारीप्रतिनिधि, दरभंगा. एमसीआइ दिल्ली की निरीक्षण रिपोर्ट को लेकर मंगलवार को डीएमसीएच एचओडी की बैठक प्राचार्य डॉ. आरके सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें विभागों की खामियों को दूर करने के लिए चर्चा हुई. इसमें एचओडी को अपने-अपने विभागों को स्थानीय स्तर पर दूर करने का टास्क दिया गया है. यहां इस बात की चर्चा हुई कि जहां खामियां नहीं भी थी, वहां भी एमसीआइ की टीम ने खामियां दर्शाया दी है. बैठक में कहा गया कि हरेक विभागों के डॉक्टर के चैंबरों के सामने साइन बोर्ड लगाए. एमडी व एमएस वालें डॉक्टरों को मेडिकल काउंसिल से निबंधन कराने को कहा गया है. तय समय तक निबंधन नहीं कराने वाले डॉक्टरों के वेतन पर रोक लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं. पैथोलोजिकल जांच को दुरुस्त करने की कार्रवाई तत्काल करने को कहा गया है. माइक्रोबायोलॉजी विभाग के बंद एक यूनिट को चालू करने को कहा गया है. एमआरआइ और सीटी स्कैन पर हुई चर्चा में कहा गया कि इस मशीन के भवन का निर्माण अंतिम चरण में है. कॉलेज में फोटोग्राफी विभाग खोलने के लिए निर्देश दिए गए. जर्जर सर्जिकल भवन के रेनोवेशन के लिए भवन निर्माण विभाग को पत्र भेजा जाएगा. केंद्रीय पैथोलोजिकल व रेडियोलोजिकल जांच घरों के भवन निर्माण के लिए सरकार को पत्र भेजने पर निर्णय लिया गया. पुस्तकालय में इंटरनेशनल व नेशनल जर्नलस की आपूर्ति करने की प्रक्रिया तेज करने को कहा गया. बैठक में एचओडी ने बताया कि एमसीआइ टीम के निरीक्षण के मौके पर मेडिसिन , एनेशथेसिया तथा अन्य विभागों के कई डॉक्टर छुट्टी पर थे लेकिन एमसीआइ की टीम ने ऐसे डॉक्टरों की खामियां दर्शाया दी. मालूम हो कि एमसीआइ ने एमबीबीएस के पठन-पाठन के लिए प्राचार्य को पत्र भेजा है, जिसमें इस कोर्स के बढ़े 10 सीटों को घटाने का पत्र भेजा गया है. इसी को लेकर एचओडी की बैठक हुई.
एमसीआइ की रिपोर्ट पर डीएमसीएच के एचओडी ने किया विशलेषण
एमसीआइ की रिपोर्ट पर डीएमसीएच के एचओडी ने किया विशलेषण एचओडी को मिला टास्ककम्पलायंस रिपोर्ट भेजने की तैयारीप्रतिनिधि, दरभंगा. एमसीआइ दिल्ली की निरीक्षण रिपोर्ट को लेकर मंगलवार को डीएमसीएच एचओडी की बैठक प्राचार्य डॉ. आरके सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें विभागों की खामियों को दूर करने के लिए चर्चा हुई. इसमें एचओडी को अपने-अपने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement