21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीपीएससी तैयारी क्लाश शुरू

दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय प्रांगण स्थित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए बिहार लोक सेवा आयोग मुख्य परीक्षा की तैयारी को लेकर सोमवार से वर्ग प्रारंभ हो गया. इसका उद्घाटन लनामिवि के पीजी विभागाध्यक्ष डा. विजय प्रसाद सिंह ने किया. वहीं केंद्र निदेशक प्रो. हीरा लाल गुप्ता ने […]

दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय प्रांगण स्थित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए बिहार लोक सेवा आयोग मुख्य परीक्षा की तैयारी को लेकर सोमवार से वर्ग प्रारंभ हो गया. इसका उद्घाटन लनामिवि के पीजी विभागाध्यक्ष डा. विजय प्रसाद सिंह ने किया.

वहीं केंद्र निदेशक प्रो. हीरा लाल गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि संसाधन विशेषज्ञों के साथ दीज प्रज्ज्वलित करते हुए छात्रों को सफलता के कई महत्वपूर्ण टिप्स दिये. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित पाठ्यक्रम का शत-प्रतिशत अनुपालन और छात्रों की सफलता दर ऊंचा करने में किसी तरह की कमी नहीं बरती जायेगी. इसमें कई महत्वपूर्ण विषय विशेषज्ञों को शामिल किये जाने की बात कही. साथ ही छात्रों को प्रेरक के तौर पर सभी विषयों में छात्र विशेषज्ञ, संप्रेषण को इस पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है.
समारोह में विषय विशेषज्ञ के रुप में डा. धनेश्वर प्रसाद सिंह को शामिल किया गया है. अनिवार्य पत्र के अलावा वैकल्पिक पत्र के रुप में इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, लोकप्रशासन श्रम एवं समाज कल्याण तथा भूगोल विषय को शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें