सीडीपीओ ने सेविकाओं को दिये स्थापना दिवस की तैयारी का निर्देश घनश्यामपुर. डीएम व डीपीओ के आदेशानुसार रविवार को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी डॉ. सुनिता कुमारी ने प्रखंड क्षेत्र के पुनहद, तुमौल, घनश्यामपुर, ब्रहमपुरा, मसवासी पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र के चार सेक्टराें पर सेविकाओं की बैठक कर स्थापना दिवस को लेकर विभाग से संबधित कई टास्क दिये. पुनहद पंचायत के सेक्टर न.-4 पर हुई बैठक में सेविकाओं को सीडीपीओ ने कई निर्देश दिया. आंगनबाड़ी केन्द्रों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने, अगामी 30 अगस्त को प्रत्येक केन्द्रों पर दिन के 10 बजे से बच्चाें को केन्द्र पर साबुन से हाथ धोने, 31 दिसंबर को ड्रेस के साथ केन्द्र के 3-6 वर्ष के सभी बच्चों के द्वारा दिन के 10 से 12 बजे तक जिला बाल कुपोषण मुक्त बिहार अभियान और अन्नप्रासन के स्लोगन के साथ प्रभात फेरी लगाने, वजन व ग्रोथ चार्ट संधारण सुनिश्चित करने सहित कई र्निदेश दिये. वही सीडीपीओ ने सेविकाओं को चेतावनी देते हुए कहा की निर्देश का अनुपालन में किसी प्रकार की कमी पायी गयी तो सेविकाओं पर विभागीय कार्रवाई तय है. मौके पर मॉनिटर पंकज कुमार, महिला पर्यवेक्षिका यशोधा कुमारी, सुलेखा कुमारी, दीपमाला, सेविका उषा किरण, कुमारी अर्चना, रूपा देवी, सरिता कुमारी, प्रेम देवी सहित र्दजनों सेविका मौजूद थीं.
BREAKING NEWS
सीडीपीओ ने सेविकाओं को दिये स्थापना दिवस की तैयारी का नर्दिेश
सीडीपीओ ने सेविकाओं को दिये स्थापना दिवस की तैयारी का निर्देश घनश्यामपुर. डीएम व डीपीओ के आदेशानुसार रविवार को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी डॉ. सुनिता कुमारी ने प्रखंड क्षेत्र के पुनहद, तुमौल, घनश्यामपुर, ब्रहमपुरा, मसवासी पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र के चार सेक्टराें पर सेविकाओं की बैठक कर स्थापना दिवस को लेकर विभाग से संबधित कई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement