18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहशत में आ गये सड़क निर्माण कंपनी के कर्मी

कर्मियों के चेहरे पर झलक रहा खौफ बेनीपुर : बहेड़ी थाना क्षेत्र के जरिसो स्थित एनएच 88 के सड़क निर्माण कंपनी बीएसजी एंड सी एंडसी जेभी कंपनी में कार्यरत दो अभियंता को दिन दहाड़े अज्ञात अपराधियों द्वारा एके 47 से हमला कर हत्या कर दिये जाने के बाद प्लांट में लगभग कार्यरत साढ़े तीन सौ […]

कर्मियों के चेहरे पर झलक रहा खौफ

बेनीपुर : बहेड़ी थाना क्षेत्र के जरिसो स्थित एनएच 88 के सड़क निर्माण कंपनी बीएसजी एंड सी एंडसी जेभी कंपनी में कार्यरत दो अभियंता को दिन दहाड़े अज्ञात अपराधियों द्वारा एके 47 से हमला कर हत्या कर दिये जाने के बाद प्लांट में लगभग कार्यरत साढ़े तीन सौ कर्मी दहशत में आ गये.अपने दोनों अभियंताओं की हत्या की सूचना प्लांट के साथ साथ क्षेत्र में भी काम कर रहे
कर्मचारी और अधिकारी को जब मिली तो वे काम बंद कर उदास बैठ गये. सबों के चेहरे पर एक अजीब सा खौफ दिख रहा था.
एक दिन पहले ही हटा लिये गये थे बीएमपी के जवान
25 दिसम्बर को डीएसपी द्वारा तैनात बीएमपी जवानों को हटाकर बिहार पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया. बिहार पुलिस के जवानों की तैनाती के सवाल पर बहेड़ा थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह ने कहा कि बीएमपी के सथान पर थाना से एक सेक्सन फोर्स यहां तैनात किया गया था. विशेष निगरानी के तहत रात में दो बार खुद इसका निरीक्षण करते थे.
इसके अलावे कंपनी का अपना सिक्यूरिटी फोर्स भी है. लेकिन घटना तो प्लांट से आठ किलोमीटर दूर शिवराम के निकट हुआ. घटना की सूचना पाते ही बेनीपुर डीएसपी अंजनी कुमार, इंस्पेक्टर राज नरायण सिंह, बहेड़ा थानाध्यक्ष रमाशंकर सिंह प्लांट पहुंच उस की सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था में जुट हुए थे. वर्ष 2013 से ही सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है.
750 करोड़ रुपये का यह प्रोजेक्ट है. 120 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कराया जाना है. इसे दो भाग में बांट कर कराया जा रहा है. एक भाग का कैं प दलसिंहसराय है तो दूसरे का बेनीपुर के जरिसो में है. दोनों जगहों पर प्लांट बैठाये गये हैं. जो वरुणा से लेकर रसियारी तक सड़क निर्माण कार्य में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें