दरभंगा : राजीव आवास योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के लाभार्थियों का चयन आमसभा से करना है. नगर विकास एवं आवास विभाग ने इसके लिए आमसभा एवं उसकी कार्यवाही पर प्रारूप भी भेजा है. इसके बावजूद वार्ड 21 को छोड़कर अबतक किसी भी वार्ड में आमसभा नहीं की गयी है. जानकारी के अनुसार आमसभा से लाभार्थियों के चयन के बदले अधिकांश पार्षद अपनी सूची को ही अनुमोदित कराने में लगे हैं.
तैयार करनी है आमसभा की कार्यवाही पंजी
लाभुकों के चयन के लए होने वाली आमसभा में उसकी कार्यवाही भी पार्षदों को तैयार करना है. सरकार ने जो कार्यवाही का प्रपत्र भेजा है, उसके अनुसार कार्यवाही में यह लिखा जायेगा कि पार्षद की अध्यक्षता में हुई आमसभा में शामिल लोगों को स्वच्छ भारत मिशन की जानकारी दी गयी. पार्षद द्वारा लोगों को बताया जायेगा कि जिन घरों में शौचालय नहीं है,
निगम कर्मी उनका सर्वेक्षण कर सूची तैयार की है. उक्त सूची को सभी उपस्थितजनों के समक्ष रखना है. इसके बाद यदि इस सूची में किसी छूटे हुए व्यक्ति का नाम जुड़वाना हो तो वे आमसभा में अपनी बात रख सकते हैं. इसके बाद सर्वसम्मति से सूची पारित होने के बाद पार्षद लाभुकों को बतायेंगे कि शौचालय निर्माण के लिए नींव खोदकर उसकी फोटोग्राफी करायें. उस फोटोग्राफ के साथ बैंक के पासबुक की छाया प्रति वे जमा करेंगे. इसके बाद उसे प्रथम किश्त की राशि का भुगतान होगा.
जानकारी के अनुसार निगम प्रशासन ने सभी पार्षदों को आमसभा के लिए आम सूचना एवं कार्यवाही संबंधी प्रपत्र भी भेजा है. इतना ही नहीं, कार्यवाही संबंधी प्रारूप में यह अनुरोध किया गया है कि लाभुकों का चयन के बाद उससे संबंधित सभी कागजात शीघ्र जमा करें ताकि आगामी 31 दिसंबर को आयोजित शिविर में अधिकाधिक लाभार्थियों को प्रथम किश्त की राशि का भुगतान किया जा सके. शिविर में अब पांच दिन ही बचे हैं.
इन पांच दिनों में शहर के 47 वार्डों में कहां-कहां आमसभा से लाभुकां का चयन होगा, यह तो समय बतायेगा. लेकिन सूत्रों की मानें तो अधिकांश पार्षद अपनी सूची को ही अनुमोदित कराने में लगे हैं, ताकि अपने समर्थकों को उपकृत कर सकें.
आमसभा के पूर्व लोगों को देनी है आम सूचना
स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) योजना के लाभुकों के चयन के लिए आमसभा से पूर्व पूरे वार्ड के लोगोें को जानकारी के लिए आम सूचना देना है. इसका परफार्मा विभाग ने जो प्रकाशित किया है, उसमें बताया गया है कि वार्ड में आमसभा होने वाले स्थान एवं तिथि स्पष्ट कर पार्षद की अध्यक्षता में हुए आमसभा में स्वच्छ भारत मिशन की जानकारी देकर उसमें सर्वसम्मति से लाभुकों का चयन करना है.