18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदला गया जला ट्रांसफॉर्मर, आपूर्ति हुई बहाल

बदला गया जला ट्रांसफाॅर्मर, आपूर्ति हुई बहाल प्रभात इंपैक्ट :::::::कुशेश्वरस्थान पूर्वी : पिछले डेढ़ माह से केवटगामा के लोग अंधेरे में थे. ट्रांसफाॅर्मर जले रहने के कारण बिजली की आपूर्ति पूरी तरह बाधित थी. कई बार लोगों ने विभागीय अधिकारियों को इसकी शिकायत की, पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. प्रभात खबर ने उपभोक्ताओं की […]

बदला गया जला ट्रांसफाॅर्मर, आपूर्ति हुई बहाल प्रभात इंपैक्ट :::::::कुशेश्वरस्थान पूर्वी : पिछले डेढ़ माह से केवटगामा के लोग अंधेरे में थे. ट्रांसफाॅर्मर जले रहने के कारण बिजली की आपूर्ति पूरी तरह बाधित थी. कई बार लोगों ने विभागीय अधिकारियों को इसकी शिकायत की, पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. प्रभात खबर ने उपभोक्ताओं की इस समस्या को 23 दिसंबर को प्रमुखता से प्रकाशित कर विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया. इसके बाद अधिकारियों ने आनन फानन में शुक्रवार को जले हुए ट्रांसफाॅर्मर को बदल कर विद्युत व्यवस्था बहाल कर दी. इससे लोगों में खुशी की लहर देखी जा रही है. बता दें कि उपभोक्ताओं की शिकायत एवं 29 दिसंबर से प्रखंड मुख्यालय पर अनशन करने की धमकी से संबंधित खबर को प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. ग्रामीण रामशरण यादव, संतोष राय, शंभू सदा, दिनेश यादव आदि ने प्रभात खबर को इस समस्या को हल कराने की दिशा में अपेक्षित सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है. बता दें कि दीपावली की रात 11 नवंबर को 25 केवीए का ट्रांसफऍर्मर जल गया था. उस दिन से केवटगामा गांव में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बंद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें