जुलूस खबरों का जोड़……… अलीनगर प्रतिनिधि. ईद मिलादुल नवी के अवसर पर गुरुवार को अलीनगर प्रखंड के विभिन्न गांव से निकाला गया जुलूसे मोहमदी हाट गाछी मैदान अलीनगर में पहुंचकर फातिहारब्बानी के बाद संपन्न हो गया. श्यामपुर गांव से निकाले गये जुलूस का नेतृत्व हजरत शहादत हुसैन चिश्ती, मौलाना सगीर आलम, मिनहाजुद्दीन अहमद, जमील अख्तर, सदरे आलम एवं दिलजान कर रहे थे. अलीनगर के जुलूस का नेतृत्व मुजाहिद, फरिदी, असगर अली, दिलनवाज पप्पू, इमामगंज के जुलूस का नेतृत्व अब्बास साह और पकड़ी के जुलूस का नेतृत्व नेयाजुल हक कर रहे थे. चसहा गांव का जुलूस भी इसमें साथ होकर रजौली व पिरहौली गांव से घूमता हुआ प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर संपन्न हुआ. जुलूस के साथ 2 अलीनगर थाना की पुलिस भी चल रही थी. दूसरी ओर खानकाह चिस्तिया, फरिदिया श्यामपुर में पैगम्बरे ईस्लाम हजरते मुहम्मद साहब के स्याह पत्थर पर बने पदचिह्न का ज्यारत अकि दत मंदों ने परंपरागत तरीके से किया. बेनीपुर प्रतिनिधिप्रखंड क्षेत्र में बहेड़ा, काजियाना, बसुहाम, बेनीपुर, हनुमाननगर, बसौली एवं आशापुर गांव से ईद मिलादुन नवी के अवसर पर जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया जिसका अलग अलग जगहों पर हाफिज ताहिर हुसैन, अब्दुल जलील अंसारी, मौलाना गुलाम रसूल, मौलाना स्नायीतुल्लाह एवं कारी समीरुद्दीन व मुमताज अहमद खान नेतृत्व कर रहे थे. जुलूस खानकाह अहमदी फजले रहमानी आशापुर से पहुंचकर संपन्न हुआ.
जुलूस खबरों का जोड़………
जुलूस खबरों का जोड़……… अलीनगर प्रतिनिधि. ईद मिलादुल नवी के अवसर पर गुरुवार को अलीनगर प्रखंड के विभिन्न गांव से निकाला गया जुलूसे मोहमदी हाट गाछी मैदान अलीनगर में पहुंचकर फातिहारब्बानी के बाद संपन्न हो गया. श्यामपुर गांव से निकाले गये जुलूस का नेतृत्व हजरत शहादत हुसैन चिश्ती, मौलाना सगीर आलम, मिनहाजुद्दीन अहमद, जमील अख्तर, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement