दरभंगा : सिविल सर्जन डॉ श्रीराम सिंह के निरीक्षण में गायब डाक्टर समेत 10 कर्मियों से शनिवार को जवाब-तलब करते हुए दिसंबर के वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया गया है. इसमें पीएचसी मनीगाछी प्रभारी डॉ मोहन झा, एएनएम अनुराधा कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक विजय कुमार, तारडीह के तकनीशियन विजय कुमार, लिपिक अमरनाथ मंडल, ममता कर्मी अमीर कला, रीता कुमारी, अनिता देवी, सुनीता देवी और एपीएचसी कैथवार के अमरेश लाल देव शामिल हैं.
ये सभी कर्मी अवैध रूप से एक से पांच दिनों तक स्वास्थ्य केंद्र से गायब थे. सीएस के निरीक्षण में कोई कर्मी स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं थी. जब ऐसे कर्मियों के उपस्थिति पंजी की जांच की गयी तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये. इसमें स्वास्थ्य प्रबंधक विजय कुमार 10 से 19 दिसंबर तक गायब थे. अमरेश लाल देव 16 से ड्यूटी पर तैनात नहीं थे. एएनएम अनुराधा 13 से केंद्र पर नहीं थी. उधर उजान में 16 मरीजों के परिवार नियोजन ऑपरेशन हो चुका था. सीएस डॉ श्री सिंह ने इसकी पुष्टि की है.