दरभंगा : डीएमसीएच में 24 डाक्टरों की बहाली को लेकर शुक्रवार को शिकायतकर्ताओं का अंतिम दिन था. इसमें एक भी ऐसा आवेदन प्राचार्य कार्यालय में नहीं जमा हुआ, लेकिन चयनकर्ताओं ने कई कागजातों की पुष्टि को लेकर करीब एक दर्जन आवेदनकर्ताओं को यहां बुलाया गया था.
आवेदन कर्ताओं के आवश्यक कागजातों का मिलान चयन समिति ने की. चयन समिति के सदस्यों ने बताया कि दो दर्जन डाक्टरों की बहाली के लिए अंतिम सूची का प्रकाशन 23 दिसंबर तक प्राचार्य और अस्पताल अधीक्षक कार्यालय के सूचना पट्ट पर जारी कर दिया जायेगा.
इसके बाद अस्पताल अधीक्षक कार्यालय में डाक्टर योगदान देंगे. जूनियर डाक्टरों की बहाली के लिए दो दिसंबर को प्राचार्य कार्यालय में वॉक इन इंटरव्यू हुआ था जिसमें आधा दर्जन से अधिक आवेदक शामिल हुए थे.