सूर्य की तरह हैं कलाकार, इनकी छटा को ढका नहीं जा सकताकला की भूमि है दरभंगा, यहां पैदा होती है कला ‘शनि बहार’ कार्यक्रम का आयोजन प्रमंडल स्तर पर फोटो संख्या- 30परिचय- उद्घाटन समारोह को संबोधित करते कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम फोटो संख्या- 13परिचय- कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागी व लोग दरभंगा : अपनी संस्कृति और लोक कलाओं को सहेजने के लिए सम्पूर्ण विश्व में मिथिला के लोग विख्यात हैं. दरभंगा कला की भूमि रही है. कला यहां पैदा होती है. यह बातें कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम ने तीन दिनी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करते हुए कही. लहेरियासराय स्थित नेहरू स्टेडियम में आयोजित उद्घाटन समारोह मेंं दीप प्रज्वलित कर तीन दिनों तक चलनेवाले इस राज्य स्तरीय आयोजन का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि कला प्रेमियों एवं अपनी विधाओं में निपुण कलाकारों की कलाकृति पर पूरा देश नाज करता है. इनकी प्रतिभा सूर्य के समाज है, जिसे ढका नहीं जा सकता. इस तरह के आयोजनों से गुमनाम कलाकारों को मंच मिलेगा और वे पटना, दिल्ली होते हुए विश्व के किसी भी हिस्से में अपनी कला का प्रदर्शन कर शोहरत पा सकते हैं. इस अवसर पर विभाग के प्रधान सचिव विवेक सिंह ने कहा कि यह पहला मौका है जब राज्य स्तरीय आयोजन दरभंगा जैसे छोटे जिले में कराया जा रहा है. इसमें 38सों जिला के करीब 1400 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, जो 12 विधाओं में अपनी प्रस्तुति देंगे. पूर्व के आयोजनों में हर जिले से प्रतिभागी नहीं पहुंच पाते थे, लेकिन दरभंगा में सभी जिला के प्रतिभागियांे ने पहुंचकर इसकी लोकप्रियता का पैमाना साबित किया है. उन्होंने पटना की तर्ज पर हर प्रमंडलीय मुख्यालय में ‘शनि बहार’ कार्यक्रम का आयोजन शुरू करने की बात कही. उन्होंने कहा कि पहले पटना में ही इस तरह के आयोजन होते रहे हैं, लेकिन अब विभाग इसे प्रमंडल स्तर पर कराने की योजना बना रहा है. कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत डीएम बाला मुरूगन डी ने पाग-चादर, पुष्पगुच्छ और मिथिला पेंटिंग देकर किया. इस मौके पर स्थानीय कलाकार अनुपमा मिश्रा ने मंगलाचरण की प्रस्तुति की और अतिथियों के स्वागत में गायन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में मौजूद कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के निदेशक सत्यनारायण मिश्र एवं खेल विभाग के निदेशक अरविंद ठाकुर ने भी ग्रामीण स्तर पर युवाओं को संगठित कर उनकी रूचि वाले विधाओं में पारंगत करने की योजनाएं बतायी. कार्यक्रम में उपस्थित जिला परिषद अध्यक्ष भोला सहनी, राजद जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया. संचालन पटना रेडियो स्टेशन के अधिकारी शंकर कैमूरी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए डीडीसी विवेकानंद झा ने कहा कि आतिथ्य की परंपरा मिथिला में वर्षों पुरानी है. यहां अतिथियों का स्वागत मिथिलावासी मन से करते हैं. आयोजन में देर शाम प्रतिभागियों ने विभिन्न विधाओं में अपनी-अपनी प्रस्तुति दी. इसमें नेहरू स्टेडियम में लोकगीत व नृत्य की प्रस्तुति हुई. वहीं डीएमसी ऑडिटोरियम में एकांकी की प्रस्तुति पश्चिमी चंपारण और अररिया जिला के प्रतिभागियों ने दी. /इनिर्णायक मंडल में शामिल हैं राज्य व जिला स्तर के कला प्रेमी /इराज्य स्तरीय युवा महोत्सव में 12 विधाओं मंे प्रस्तुत किये जानेवाले कार्यक्रमों में निर्णायक मंडलों की लंबी फेहरिस्त है. इसमें विभिन्न विधाओं में अलग-अलग राज्य स्तर के निर्णायक मंडल और जिला स्तर के निर्णायक मंडल के सदस्य शामिल किये गये हैं. शास्त्रीय संगीत विधा में राज्य स्तरीय निर्णायक मंडल में रेखा दास, सोहराय पासवान, डॅा पुष्पम नारायण हैं. तो शास्त्रीय नृत्य की विधा में शिवजी मिश्रा, लीमा बोई, सुदामा गोस्वामी शामिल हैं. लोकगीत समूह के राज्य स्तरीय निर्णायक मंडल में मनोरंजन ओझा, उमेश कुमार सिंह सुशील व कमलाकांत झा हैं. वहीं समूह लोक नृत्य में विजय कुमार मिश्र, सोमा चक्रवर्ती व रामस्वार्थ ठाकुर मतबाला को शामिल किया गया है. शास्त्रीय वादन की विधा में अंजन चटर्जी, आशीष चटर्जी, समरजीत मुखर्जी,हरिद्वार प्रसाद खंडेलवाल व प्रो वेदप्रकाश होंगे. एकांकी प्रतियोगिता में कुणाल, सुरेश कुमार हुज्जू व डॉ सुधीर कुमार को शामिल किया गया है. वक्क्रतृता के निर्णायक मंडल में डॉ सतीश कुमार सिंह, प्रो जितेंद्र नारायण व प्रो वीरेंद्र कुमार सिंह शामिल हैं. जबकि चाक्षुष कला में राजू कुमार, राखी कुमारी व प्रो वीरेंद्र नारायण सिंह को निर्णायक मंडल की टीम का हिस्सा बनाया गया है. /इआवासन स्थल से प्रदर्शन स्थल तक के लिए वाहन की व्यवस्था /इप्रतिभागियों के आवासन स्थल से विधा प्रदर्शन स्थल तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने परिवहन की व्यवस्था की है. इसके लिए वाहनों की उपलब्धता के साथ-साथ पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है जिन्हें संबंधित आवासन स्थल से प्रतिभागी के प्रदर्शन स्थल तक पहुंचाने एवं पुन: वापस लाने का जिम्मा सौंपा गया है. महिला प्रतिभागियों के लिए रामनंदन मिश्र बालिका उच्च विद्यालय में इंतजाम किये गये हैं. इनकी देखरेख की जिम्मेवारी बाल विकास परियोजना के दो सीडीपीओ को सौंपा गया है.
BREAKING NEWS
सूर्य की तरह हैं कलाकार, इनकी छटा को ढका नहीं जा सकता
सूर्य की तरह हैं कलाकार, इनकी छटा को ढका नहीं जा सकताकला की भूमि है दरभंगा, यहां पैदा होती है कला ‘शनि बहार’ कार्यक्रम का आयोजन प्रमंडल स्तर पर फोटो संख्या- 30परिचय- उद्घाटन समारोह को संबोधित करते कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम फोटो संख्या- 13परिचय- कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागी व लोग दरभंगा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement