एक लाख बीपीएलधारी को मिलेगा निशुल्क विद्युत कनेक्शन दरभंगा. डीएम बाला मुरूगन डी के अध्यक्षता में विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा समाहरणालय अवस्थित डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में की गयी. जिले में चल रहे बड़ी योजनाओं के धीमी प्रगति पर डीएम ने गहरी नाराजगी व्यक्त की. साथ ही निर्देश दिया कि अविलंब सभी योजनाओं को पूर्ण करें. ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के अन्तर्गत चल रही योजनाओं के फोटोग्राफ्स को वेबसाइट पर अपलोड करने को भी कहा.पूरे जिला में एक लाख बीपीएल परिवारों को मुक्त विद्युत कनेक्शन दिया जाना है. इसके लिए तीव्र गति से कार्य करने का निदेश दिया. विद्युत संबंधी किसी भी दुर्घटना की जवाबदेही संबंधित विद्युत कंपनी की होगी. विद्युत बिल के प्राप्ति की भी समीक्षा की गयी. विद्युत कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि विद्युत ग्राहकों की संख्या लगातार बढ़ रही है, विद्युत कनेक्शन के लिए प्राप्त आवेदनों के जरिए विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है. जिलाधिकारी ने मोबाइल बिलिंग शुरू करने को कहा. ऑनलाइन प्राप्त शिकायतों के बारे मे जानकारी ली. मोबाइल एप्स का भी प्रचार-प्रसार करने का निदेश दिया गया. बैठक में विद्युत कम्पनी के विद्युत कार्यपालक अभियंतागण, कार्यकारी कम्पनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
एक लाख बीपीएलधारी को मिलेगा निशुल्क वद्यिुत कनेक्शन
एक लाख बीपीएलधारी को मिलेगा निशुल्क विद्युत कनेक्शन दरभंगा. डीएम बाला मुरूगन डी के अध्यक्षता में विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा समाहरणालय अवस्थित डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में की गयी. जिले में चल रहे बड़ी योजनाओं के धीमी प्रगति पर डीएम ने गहरी नाराजगी व्यक्त की. साथ ही निर्देश दिया कि अविलंब सभी योजनाओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement