स्कूल में जमी है पुलिस, 20 दिन पढ़ाई ठप फोटो::::::::::शिक्षक अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर लौट जाते हैं घर थाना पर हमला के बाद 18 नवंबर को आया था पुलिस बल प्रतिनिधि, सिंहवाड़ा.खाता किसी की, सजा किसी और को. यह वाकया लागू होती है सिमरी मध्य विद्यालय के बच्चों पर. ज्ञात हो की 18 नबंबर को सिमरी थाना पर हमला एवं आगजनी हुआ था. जिसमें जिला पुलिस, बिहार पुलिस एवं केंदीय पुलिस को बुलाया गया था. इन सभी का आश्रय स्थल मध्य विद्यालय सिमरी को बनाया गया जो अब तक है. इसका परिणाम है कि आज करीब 20 दिनों से बच्चे विद्यालय नहीं आ रहे हैं. शिक्षक अपना उपस्थित दर्ज कराकर अपने कर्तव्य का इतिश्री कर रहे हैं. परिणाम यह है कि देश का भविष्य कहलाने बाले बच्चों का भविष्य संकट में है. इससे पहले दुर्गा पूजा, दीपावली फिर छठ की लंबी छुट्टी विद्यालयों में थी. अब पुलिस बल के कारण यहां के बच्चों को लंबे अवकाश रहने की संभावना दिख रही है. फिर कुछ दिनाें के बाद कड़ाके की ठंड पड़ेगी. उसके बाद जिला प्रशासन की ओर से या प्रखंड प्रशासन की ओर से आदेश आयेगा की विद्यालय को बंद कर देना है. फिर किस तरह विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा मार्च में देंगे. अगर देते हैं तो क्या परिणाम आयेगा. यह जग जाहिर है. इस तरह कि व्यवस्था कि लिए किसको जिम्मेवार ठहराया जाये. बच्चे का पठन-पाठन पुन: पूर्व की तरह कैसे शुरू होगा, इसकी चिंता किसी को नहीं है. वहीं सरकार की तरफ से आदेश है कि 30 दिसंबर तक हर हाल में सभी बच्चों का बैंक में खाता खोलना अनिवार्य है.बावजूद बच्चे विद्यालय नहीं आ रहे हैं. इसी माह में प्रखंड के सभी विद्यालयों का तरंग कार्यक्रम है. उसमें कैसे बच्चे हिस्सा लेंगें. इस बारे में बीइओ से दूरभाष पर बात की गयी तो उन्होंने बताया कि बीडीओ से बात करने के बाद ही इस बारे में कुछ कह सकते हैं.
स्कूल में जमी है पुलिस, 20 दिन पढ़ाई ठप
स्कूल में जमी है पुलिस, 20 दिन पढ़ाई ठप फोटो::::::::::शिक्षक अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर लौट जाते हैं घर थाना पर हमला के बाद 18 नवंबर को आया था पुलिस बल प्रतिनिधि, सिंहवाड़ा.खाता किसी की, सजा किसी और को. यह वाकया लागू होती है सिमरी मध्य विद्यालय के बच्चों पर. ज्ञात हो की 18 नबंबर को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement