21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठेका पर बहाल पारा मेडिकल कर्मियों के वेतन के लाले पड़े

ठेका पर बहाल पारा मेडिकल कर्मियों के वेतन के लाले पड़े डीएमसीएच के 111 कर्मियों का वेतन अगस्त से ठप दरभंगा. डीएमसीएच में ठेका पर बहाल पारा मेडिकल कर्मी का दीपावली और छठ पर्व फांके में मना. इधर नये साल का एक जनवरी भी उदासी में मनेगी. एक माह से अधिक से लिपिकों की जो […]

ठेका पर बहाल पारा मेडिकल कर्मियों के वेतन के लाले पड़े डीएमसीएच के 111 कर्मियों का वेतन अगस्त से ठप दरभंगा. डीएमसीएच में ठेका पर बहाल पारा मेडिकल कर्मी का दीपावली और छठ पर्व फांके में मना. इधर नये साल का एक जनवरी भी उदासी में मनेगी. एक माह से अधिक से लिपिकों की जो तुगलकी फरमान है इससे ऐसा ही लगता है. ऐसे कर्मियों ने बताया कि पर्व तो छोड़िये, यहां तो किराना और स्कूलों के फीस के अभाव में लोग सड़क पर आ गये हैं. इसमें 111 पारा मेडिकल कर्मी शामिल हैं. उनका वेतन अगस्त से बकाया है. इसमें अगस्त व सितंबर का वेतन विपत्र दीपावली पर्व से पूर्व अस्पताल अधीक्षक ने ट्रेजरी को भुगतान के लिए भेजा था. ट्रेजरी के लिपिक ने 10 दिनों तक आलमीरा में बंद कर दिया. जब दबाव डाला गया तो ट्रेजरी लिपिक ने वेतन विपत्र पर आॅब्जेक्शन लिखकर अस्पताल अधीक्षक कार्यालय को लौटा दिया. लिपिक के आब्जेक्शन में कहा गया कि हाउस रेंट कटता है या नहीं. हाउस रेंट कटता है तो ऐसे कर्मियों का विवरणी प्रस्तुत करें. साथ ही इसका सत्यापन भी करावें. प्रक्रिया के लिए अस्पताल अधीक्षक कार्यालय में एक माह से पड़ा हुआ है. खुद कर्मियों ने हाउस रेंट का विवरणी उपलब्ध कराया इसके बावजूद यह वेतन विपत्र अस्पताल अधीक्षक कार्यालय में जस का तस पड़ा हुआ है. इधर अस्पताल अधीक्षक डॉ एसके सिन्हा ने वेतन भुगतान नहीं होने पर आश्चर्य व्यक्त किया है. उन्होंने बताया कि 12 दिसंबर को लिपिक को तलब कर शीघ्र वेतन विपत्र ट्रेजरी भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें