18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेहरे आलम व खुर्रम से कल एनआइए करेगी पूछताछ

दरभंगाः एनआइए की स्पेशल टीम 25 नवंबर को दरभंगा आयेगी. टीम एपीएम थाना क्षेत्र के सिधौली गांव निवासी मेहरे आलम व मो खुर्रम से पूछताछ करेगी. इसके लिए दोनों के यहां नोटिस भेजा गया है. नोटिस के अनुसार, मेहरे आलम व मो खुर्रम को पूछताछ के लिए लहेरियासराय थाने में दिन के एक बजे बुलाया […]

दरभंगाः एनआइए की स्पेशल टीम 25 नवंबर को दरभंगा आयेगी. टीम एपीएम थाना क्षेत्र के सिधौली गांव निवासी मेहरे आलम व मो खुर्रम से पूछताछ करेगी. इसके लिए दोनों के यहां नोटिस भेजा गया है. नोटिस के अनुसार, मेहरे आलम व मो खुर्रम को पूछताछ के लिए लहेरियासराय थाने में दिन के एक बजे बुलाया गया है. एसएसपी ने एपीएम थाने को दोनों की उपस्थिति सुनिश्चत करने का निर्देश दिया है.

बता दें कि एनआइए की गिरफ्त से छूटने के बाद मेहरे आलम, पिता महमूद आलम अभी गांव में ही है, जबकि उस पर मुजफ्फरपुर के नगर थाने में एनआइए की ओर से हिरासत से भाग जाने का मामला दर्ज है. वहीं दूसरी ओर गांव का ही मो खुर्रम (पिता मो जकी अहमद) को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है. जानकारी के अनुसार, मो खुर्रम पिछले दो वर्षो से सूडान में रह रहा है.

वहीं उसके पिता मो जकी अहमद भी पिछले पांच साल से सउदी अरब में हैं. मो जकी करीब नौ महीने पहले गांव आया था. मो जकी की पत्नी गांव में ही है. बताया जाता है कि मो खुर्रम का चचेरा भाई मो अली है. मो अली मुजफ्फरपुर जिले के नीरपुर गांव का रहनेवाला है. अली को एनआइए की टीम ने कोलकाता से गिरफ्तार किया था. सूत्रों के अनुसार, एनआइए की टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर बीबी पाठक करेंगे. एनआइए की ओर से जिला पुलिस प्रशासन से जांच में सहयोग मांगा गया है. इधर, नोटिस आने के बाद से गांव में इस मामले को लेकर फिर से तरह-तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें