15 तक हर हाल में बांटे डीजल अनुदान : डीएम 312 ट्रैक्टर वितरण को लेकर प्रखंड स्तर पर किसानों की सूची बनाने का निर्देश दरभंगा . जिलाधिकारी बाला मुरुगन डी की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक उनके कार्यालय कक्ष में हुई. इस बैठक में डीएम ने डीजल अनुदान वितरण की समीक्षा के दौरान नाराजगी जाहिर की. साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर हाल में 15 दिसंबर तक डीजल अनुदान की राशि का वितरण कर दें. डीएम ने कहा कि कुल स्वीकृत चार करोड़ 61 लाख रूपये को हर हाल में वितरण कर दिया जाना है. अधिकारियों पर सख्ती बरतते हुए उन्होंने कहा कि डीजल अनुदान वितरण से संबंधित प्रतिदिन जानकारी उन्हें उपलब्ध करायें. जिला कृषि पदाधिकारी से कहा कि इस कार्य में सुस्ती नहीं चलेगा. जल्द से जल्द वितरण कर उन्हें रिपोर्ट दें. कुल 312 ट्रैक्टर वितरण के लिए प्रखंडवार कृषकों की सूची बनाने का भी निदेश जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिया. इसके अतिरिक्त पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, बागवानी विभाग, लघु सिंचाई विभाग के द्वारा किये जा रहे कार्यो की गहन समीक्षा की. अब तक की प्रगति से जिलाधिकारी पूरी तरह असंतुष्ट दिखे. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इसमें सुधार लावें. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, मत्स्य पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
15 तक हर हाल में बांटे डीजल अनुदान : डीएम
15 तक हर हाल में बांटे डीजल अनुदान : डीएम 312 ट्रैक्टर वितरण को लेकर प्रखंड स्तर पर किसानों की सूची बनाने का निर्देश दरभंगा . जिलाधिकारी बाला मुरुगन डी की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक उनके कार्यालय कक्ष में हुई. इस बैठक में डीएम ने डीजल अनुदान वितरण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement