18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों की समस्या पर बिफरे कमश्निर

किसानों की समस्या पर बिफरे कमिश्नर 25 दिनों के भीतर समाधान का निर्देशप्रत्येक मंगलवार को किसान दरबार लगाने को कहाशिकायत व समस्या के लिए कंट्रोल रुम का नंबर सार्वजनिकफोटो- 2 व 3परिचय- मृदा कार्ड स्वास्थ्य कार्ड देते हुए प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल एवं समारोह में उपस्थित अधिकारी व किसानबहादुरपुर, दरभंगा : प्रखंड स्तरीय मृदा दिवस […]

किसानों की समस्या पर बिफरे कमिश्नर 25 दिनों के भीतर समाधान का निर्देशप्रत्येक मंगलवार को किसान दरबार लगाने को कहाशिकायत व समस्या के लिए कंट्रोल रुम का नंबर सार्वजनिकफोटो- 2 व 3परिचय- मृदा कार्ड स्वास्थ्य कार्ड देते हुए प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल एवं समारोह में उपस्थित अधिकारी व किसानबहादुरपुर, दरभंगा : प्रखंड स्तरीय मृदा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल के सामने किसानों ने कृषि विभाग की पोल खेाल कर रख दी. इस पर प्रमंडलीय आयुक्त श्री खंडेलवाल ने विभाग के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए पदाधिकारी को कई दिशा निर्देश दिये. उन्होने बारी बारी से किसानों की समस्या को सुना. इसके पश्चात उन्होने 25 दिनों के भीतर सभी समस्याओं के निदान का निर्देश दिया. साथ ही कृषि विभाग, आत्मा परियोजना में कंट्रोल रुम बनाने का निर्देश दिया. ताकि जिला के किसान अपने समस्या विभाग तक पहंुचा सके. श्री खंडेलवाल ने कहा कि सभी कृषि समन्वयकोंव किसान सलाहकारों को सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं का प्रशिक्षण दिलायें. ताकि पंचायतों के किसानो ं को प्रत्येक योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सके. उन्होंने कहा कि भारत देश कृषि प्रधान देश है. इसके तहत सरकार विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन कर रखा है. आयुक्त ने उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी , प्रखंड कृ षि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक व किसान सलाहकारों को प्रत्येक मंगलवार को जनता दरबार लगाने का निर्देश दिया. कहा कि कंट्रोल रुम नंबर 9471002694, लैंडलाइन नंबर 06272-245083 पर किसान अपनी समस्या तथा सुझाव ले सकते हैं. जानकारी के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय मृदा दिवस के अवसर पर शनिवार को प्रखंड स्तरीय मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण समारोह आयोजित की गयी. इसमें बहादुरपुर प्रखंड के कई पंचायतों के किसान पहुंचे थे. बरुआर पंचायत के किसान देवेंद्र यादव ने कहा कि कृ षि विभाग की योजनाओं का क्रियान्वयन ससमय नहीं होता है. अभी तक डीजल अनुदान नहीं मिला है. सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए कई कागजातों की मांग की जाती है. अभी फिलहाल खाद, बीज की दुकान दूर होने से किसानोंको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पिगी के किसान दशरथ यादव ने कहा कि जिला में एक भी खाद बीज विक्रेताओं के पासअच्छी क्वालिटी का बीज उपलब्ध नहीं है. किसान रामदेव यादव ने कहा कि किसानों को कोई सुनने वाला नहीं है. वहीं सिमरानेहालपुर पंचायत के किसान अवध लाल यादव ने खरीफ में लिये गये श्री विधि व शंकर धान बीज मे अनुदान की राशि नही मिलने की शिकायत की. संयुक्त कृषि निदेशक विजय कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिस तरह मनुष्य को डाक्टरी जांच की जरुरत होती है. उसी प्रकार खेतों की मिट्टी की जांच अति आवश्यक है. किस खेत में कितनी उर्वरक डाली जानी चाहिये इसके लिए जमीन की सुरक्षा करना हमारा कर्त्तव्य है. पंजाब व हरियाणा आदि राज्यों के किसान मिट्टी जांच के प्रति किसान जागरुक है. खर्च में अधिक पैदावार किया जा सकता है. उक्त कार्यक्रम में बहादुरपुर प्रखंड के चार पंचायतों के किसान को मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिया गया. इसमें बहादुरपुर देकुली, वाजितपुर, पिड़री, सिमरानेहालपुर पंचायतोंके किसानों को आयुक्त श्री खंडेलवाल ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिया. कार्यक्रम में डीएओ रामकिशोर राय, आत्मा परियोजना निदेशक पूर्णेंदु नाथ झा, प्रमुख चंद्रावती देवी, बीडीओ अविनाश कुमार, सीओ दिनेश कुमार, बीएओ चुल्हन राम आदि दर्जनों किसान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें