दरभंगा : आत्मा की ओर से बहादुरपुर कृषि फार्म में आयोजित दो दिवसीय प्रमंडलस्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हो गया. अंतिम दिन भी पूसा कृषि अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक डा. एके मिश्र ने रबी फसल चना, मक्का, तोरी, मटर आदि फसलों में लगनेवाले कीट ब्याधि से बचाव करने तथा फसलों में वृहत स्तर पर कीटनाशी का छिड़काव का दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि बोरो धान के बीज प्रबंधन, कीट ब्याधि बचाव कर अपने फसलो को बचाया जा सकता है. आत्मा परियोजना निदेशक पूर्णेंदु नाथ झा ने कहा कि इन सभी ब्याधि से बचाव तथा उर्वरक कीउपयोगिता के लिए किसानों को अपने खेतों की मिट्टी जांच करानी चाहिये. इसके पश्चात ही किसानों को कीटनाशी व उर्वरक का उपयोग करना चाहिये. मौके पर वैज्ञानिक डा. राणा राघवेंद्र सिंह, पौधा संरक्षण पदाधिकारी कन्हैया प्रसाद सहित तीनों जिले के इंस्पेक्टर, पौधा संरक्षण पदाधिकारी उपस्थित थे.