18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतर्जिला चोर गिरोह का भंडाफोड़, चार धराये

अंतर्जिला चोर गिरोह का भंडाफोड़, चार धराये आभूषण सहित हजारों नकद, मोबाइल बरामद एसएसपी की गठित टीम ने पायी सफलता चोरी के एटीएम के उपयोग से हत्थे चढ़े अपराधी फोटो संख्या- 11 व 12परिचय- गिरफ्तार चोर के साथ एसएसपी व बरामद सामान प्रतिनिधि, दरभंगा. जिले में विभिन्न क्षेत्र में पिछले दिनों हुई चोरी की घटना […]

अंतर्जिला चोर गिरोह का भंडाफोड़, चार धराये आभूषण सहित हजारों नकद, मोबाइल बरामद एसएसपी की गठित टीम ने पायी सफलता चोरी के एटीएम के उपयोग से हत्थे चढ़े अपराधी फोटो संख्या- 11 व 12परिचय- गिरफ्तार चोर के साथ एसएसपी व बरामद सामान प्रतिनिधि, दरभंगा. जिले में विभिन्न क्षेत्र में पिछले दिनों हुई चोरी की घटना में संलिप्त गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर लिया. एसएसपी अजीत कुमार सत्यार्थी ने इसको लेकर टीम गठित की थी. टीम ने अंतर्जिला गिरोह के चार सदस्यों को दबोच लिया. इनके पास से चोरी के आभूषण के साथ ही हजारों नकदी सहित आधा दर्जन मोबाइल, वाहन आदि बरामद हुए. पुलिसिया पूछताछ में अपराधियों ने कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इनकी निशानदेही पर इस अपराध में संलिप्त अन्य की गिरफ्तारी का अभियान चल रहा है. रविवार को एसएसपी ने संवाददाताओं के समक्ष इस उपलब्धि को रखते हुए बताया कि पिछले दिनों बनौली गांव में पत्रकार मुकेश कुमार श्रीवास्तव के घर से अपराधियों ने एटीएम चुरा लिया था. गत अक्टूबर माह की 31 तारीख को शिवधारा चौक के समीप स्थित एटीएम मशीन में अपराधियों ने कार्ड का उपयोग किया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्यासपुर निवासी बैद्यनाथ सहनी के पुत्र चंदन सहनी तथा इसी गांव के रामअवतार सहनी के पुत्र अजय सहनी की पहचान की. ये दोनों मब्बी के पास जुआ खेलते हुए पुलिस के हत्थे कुछ दिन पहले ही चढ़े थे, जिन्हें पीआर बांड भरवाकर बाद में छोड़ दिया गया था. इस मामले में जब इनका नाम सामने आया तो पुलिस की टीम इन दोनों की टोह में जुट गयी. इस मामले में पुलिस ने मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत कटरा थाना क्षेत्र के मोहना गांव निवासी मुनेश्वर भगत के पुत्र सुरेंद्र भगत के साथ ही सिंहवाड़ा भरवाड़ा के शंकर ठाकुर के बेटे राजन ठाकुर को भी दबोच लिया. जब चारों पुलिस की गिरफ्त में आये तो पूछताछ शुरू हुई. इसके बाद इनकी निशानदेही पर छापेमारी आरंभ हुआ. एसएसपी ने बताया कि भरवाड़ा के राजन ठाकुर की जय मां भवगती ज्वेलर्स की आभूषण दुकान है. यह गिरोह इसी दुकान के माध्यम से चोरी के सामान को खपाता था. हाल ही में इसी चोरी के माल से एक बोलेरो खरीदा है. बस खरीदने के फिराक में अपराधी था. पुलिस ने उस बोलेरो के साथ ही एक पल्सर बाइक ने जब्त कर ली. सोना चांदी के सामान के साथ ही आठ हजार नकद भी जब्त किया. श्री सत्यार्थी के मुताबिक सुरेंद्र मुजफ्फरपुर से आकर जलवाड़ में आकर टेंपो लगाता था और चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाता था. पिछले दिनों इसी गांव के महानंद ठाकुर व हीरा ठाकुर के घर में हाथ साफ कर लिया था. इसके अतिरिक्त कमतौल, सिमरी के साथ ही मब्बी क्षेत्र में हुई चोरी की घटना में इनकी संलिप्तता सामने आयी है. एसएसपी ने एएसपी दिलनवाज अहमद के नेतृत्व में टीम गठित की थी, जिसमें सिंहवाड़ा, सिमरी, मब्बी, कमतौल सहित कई अन्य थानों के इंचार्ज को शामिल किया गया था. कड़ी मशक्कत के बाद इस टीम ने सफलता हासिल की है. एसएसपी ने कामयाबी के लिए टीम के सदस्यों को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें