दरभंगा : फर्जी तरीके से बहाल हुए पुलिस एक पुलिस कर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. साथ ही उसके विरुद्ध लहेरियासराय थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पैंथर में कार्यरत सिपाही मनीष कुमार ने फर्जी तरीके से पुलिस में नौकरी प्राप्त कर ली.
बताया जाता है कि पुलिस की बहाली के लिए आयोजित परीक्षा में उसकी जगह दूसरे ने बैठकर परीक्षा दी. इस मामले की जब जांच की गयी तो जांच में यह बात सत्य पाया गया.एसएसपी ने एके सत्यार्थी ने बताया कि तत्काल प्रभाव से उक्त पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही जांच प्रतिवेदन के आधार पर पर फर्जी तरीके से बहाल होने को लेकर लहेरियासराय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
बाइक लूटकांड का आरोपित गिरफ्तार दरभंगा :
सिंघवाड़ा प्रखंड के सिमरी एवं सिंघवाड़ा थाना क्षेत्र में कई जगहों पर शुक्रवार की संध्या छापामारी की गयी. छापमारी के दौरान बाइक लूटकांड में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि सिमरी थाना कांड संख्या 112/15 में नामजद विरेन्द्र कुमार चौधरी के पुत्र विक्रम कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही अन्य की गिरफ्तारी के लिए भी छापामारी चल रही है.