नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेनों में काफी संख्या में बर्थ उपलब्ध
दरभंगा : यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे के द्वारा चलायी जा रही दिल्ली जाने वाली कई स्पेशल ट्रेनों में बर्थ उपलब्ध है. इसका लाभ यात्रियों को उठाना चाहिए. इससे वे भीड़ से बच सकते हैं वहीं आराम से यात्रा कर सकते हैं.
बरौनी एवं दरभंगा से नई दिल्ली के लिए तथा पटना से कृष्णराजापुरम के लिए दिनांक 25 एवं 28 नवंबर को अलग अलग विशेष ट्रेन में बर्थ उपलब्ध है. यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एके रजक ने दी. उन्होंने बताया कि दिनांक 25 नवंबर को 04115 बरौनी-नई दिल्ली सुविधा एक्सप्रेस – 2एसी में 110, 3 एसी में 477 बर्थ उपलब्ध है.
जबकि 04407 दरभंगा-दिल्ली सुविधा एक्सप्रेस – 3एसी में 95 बर्थ उपलब्ध हैं. 02577 पटना-कृष्णराजापुरम सुपर फास्ट – 2एसी में 98, 3एसी में 549, तथा स्लीपर में 107 बर्थ उपलब्ध है. इसी तरह दिनांक 28नवंबर को 04115 बरौनी-नई दिल्ली सुविधा एक्सप्रेस – 2एसी में 10 एवं 3 एसी में 486 बर्थ उपलब्ध है. 04407 दरभंगा-दिल्ली सुविधा एक्सप्रेस – 3एसी में 81 तथा स्लीपर में 115 बर्थ उपलब्ध हैं.